A
Hindi News विदेश अमेरिका 93 साल के इस धनकुबेर ने महिलाओं पर लुटाए 470 करोड़ रुपये

93 साल के इस धनकुबेर ने महिलाओं पर लुटाए 470 करोड़ रुपये

अमेरिका के कारोबारी समनर रेडस्टोन भले ही 93 साल के हो गए हैं लेकिन अय्याशी में उन्होंने कभी कोई कमी नहीं आने दी। उनकी एक पूर्व प्रेमिका ने दावा किया है कि समनर ने महज़

Sumner redstone- India TV Hindi Sumner redstone

अमेरिका के कारोबारी समनर रेडस्टोन भले ही 93 साल के हो गए हैं लेकिन अय्याशी में उन्होंने कभी कोई कमी नहीं आने दी। उनकी एक पूर्व प्रेमिका ने दावा किया है कि समनर ने महज़ जिस्मानी ताल्लुक बनाने के लिए महिलाओं पर 470 करोड़ से ज्यादा रुपये ख़र्च किए।

डेलीमेल के अनुसार रेडस्टोन ने केलिफ़ोर्निय़ा की एक अदालत में अपनी पूर्व प्रेमिका 45 वर्षीय सिडनी होलैंड के ख़िलाफ़ बुज़ुर्ग के साथ दुराचार करने का का मुकदमा कर रखा है जिसके जवाब में सिडनी ने ये बातें अदालत में कहीं। 

Sumner Redstone, Sydney Holland

सिडनी ने कहा कि रेडस्टोन ने अपनी एक पूर्व प्रेमिका, जो रियल्टी टीवी प्रोड्यूसर है, को $21million (140.7 करोड़ रुपए) दिए। इसके अलावा उन्होंने एक फ़्लाइट अटेंडेंट को $18million (120.6 करोड़ रुपए) और इसकी बहन को हमबिस्तर होने के लिए $6million (40 करोड़ रुपए) दिए थे।

सिडनी ने दावा किया कि रेडस्टोन ने एक मैचमैकर के ज़रिये मिली एक महिला को $11million (73.7 करोड़ रुपए) दिए थे। धनकुबेर ने एक अन्य प्रेमिका को $7million (46.9 करोड़ रुपए) और अपने पोते की महिला मित्र की दोस्त को भी 6million (40 करोड़ रुपए) दिए थे। इसके अलावा एक अन्य प्रेमिका को भी नौकरी के साथ-साथ $1.5million (10.05 करोड़ रुपए) दिए थे। 

Sumner Redstone

उन्होंने कहा कि रेडस्टोन ने उससे शादी का वादा किया था और कहा था कि वह उसकी तीन साल की बेटी को भी गोद लेंगे। सिडनी रेडस्टोन की मृत्यु होने पर उनका आधा कैश और संपत्ति में हिस्सा मांग रही हैं। उनका कहना है कि रेडस्टोन ने उसके किसी अन्य के साथ अफ़ैयर का पता चलने के बाद घर से निकाल दिया था। 

सिडनी और रेडस्टोन पांच साल तक साथ रहे। दोनों के बीच प्रेम 2010 में शुरु हुआ था। रेडस्टोन एक मैच मैकर के ज़रिये सिडनी से मिले थे। रेडस्टोन को ऐसी लड़की की तलाश थी जो जवान और अक़्लमंद हो, साथ ही मज़ाक करना जानती हो और यहूदी धर्म को मानती हो।

सिडनी ने कहा कि रेडस्टोन के लिए रोज़ दिन और रात के खाने के समय घर पहुंचना होता था। जब उन्हें नींद आती थी तो वह चाहते ते कि वह भी सो जाए भले ही नींद न आ रही हो। वह उन्हें रात को अकेले बाहर भी नहीं जाने देते थे और दोस्तों से भी नहीं मिलने देते थे।

Latest World News