A
Hindi News विदेश अमेरिका ब्राजील में जेट दुर्घटनाग्रस्त, 8 मरे

ब्राजील में जेट दुर्घटनाग्रस्त, 8 मरे

ब्राजील में रविवार को एक एग्जक्यूटिव जेट विमान औद्योगिक गोदाम से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई।

8 poeple died in brazil plane crash- India TV Hindi 8 poeple died in brazil plane crash

रियो डी जेनेरियो: ब्राजील में रविवार को एक एग्जक्यूटिव जेट विमान औद्योगिक गोदाम से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। 
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना पराना राज्य के कांबे में रविवार रात हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान एक्सीलेंस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी का था। विमान ने बस को टक्कर मारी, जिसके बाद इसमें विस्फोट हो गया।

हादसे के गवाह बने स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना और भी अधिक भयाभव हो सकती थी, लेकिन संयोग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि विमान एक चर्च के केवल 20 मीटर दूरी पर गिरा, जहां करीब 300 लोग मौजूद थे। अधिकारी के अनुसार, इस विमान में चालक दल के दो सदस्य और छह यात्री थे, जिनमें तीन नाबालिक भी थे। वे पश्चिमी-मध्य मातो ग्रासो राज्य में एक विवाह समारोह के बाद कांबे के नजदीक लॉन्ड्रिना जा रहे थे।

इस हादसे में मरने वाले यात्री ब्राजिलियन यूनियन ऑफ को-ऑपरेटिव्स फेनाट्रोकॉप के अध्यक्ष मौरी वियना के रिश्तेदार थे, जो एक अन्य विमान से पत्नी, बेटी और दामाद के साथ रवाना हुए थे। मरने वालों में मौरी की पूर्व पत्नी, दो बेटियां, नाती, भाई और बहन शामिल हैं।

Latest World News