A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में 60 वर्षीय महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

अमेरिका में 60 वर्षीय महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

अमेरिका के इंडियाना में 60 साल की एक महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरू करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आईवीएफ विशेषग्य से जाकर मिले।

60 year old woman gives birth to twins through ivf in...- India TV Hindi 60 year old woman gives birth to twins through ivf in america

ह्यूस्टन: अमेरिका के इंडियाना में 60 साल की एक महिला ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। क्लॉडेट कुक और उनके पति ने पिछले साल अपना परिवार शुरू करने का फैसला किया और इसके लिए वे एक आईवीएफ विशेषग्य से जाकर मिले। इस विशेषग्य ने उन्हें इस दिशा में हरी झंडी दे दी। दोनों बच्चों का जन्म बीते रविवार को हुआ था और दोनों का वजन पांच पाउंड है।

अब क्लॉडेट पहली बार मां बन चुकी हैं। मां बनने का यह अनुभव उन्हें अपने 60वें जन्मदिन के बाद हुआ है। क्लॉडेट के पति ने कहा, आइजैक पहले बाहर आया और फिर आईजैह आई।

क्लॉडेट ने अपने पति रोस कुक का हाथ पकड़े हुए कहा, मैं रोने लगी। मुझे ऐसा लग रहा था, जैसा टीवी में दूसरे लोगों को प्रसव कक्ष में देखकर लगता है। तब आप कहते हैं....हे भगवान। और इस बार :उस स्थान पर: मैं थी। यह बेहद आनंद का पल था...यह बहुत प्यारा था।

उन्होंने कहा, उस पल में सबकुछ बदल गया। एक बार जब उनका :बच्चों का: जन्म हो जाता है तो आपकी जिंदगी बदल जाती है।

Latest World News