बेटन रूज: लुइसिआना के दक्षिणी हिस्से में भीषण बाढ़ की वजह से छह लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों को अपने घरों को खाली कर आपात आश्रयस्थल में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पिछले बृहस्पतिवार से कुछ इलाकों में 20 इंच से अधिक की बारिश हुई जिसकी वजह से दक्षिणी लुइसिआना के अधिकतर हिस्सों में पानी भर गया है।
लुइसिआना के गवर्नर जॉन बेल एडवड्र्स ने कल राज्य के निवासियों से एक बयान में कहा, वर्तमान में हमारा राज्य एक ऐतिहासिक बाढ़ का सामना कर रहा है जो कि प्रत्येक रिकॉर्ड तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि बाढ़ की भयावह स्थिति जारी है। हम नहीं जानते कि बाढ़ का पानी कब कम होगा और कुछ क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ना लगातार बढ़ना जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की वजह से छह लोगों की मौत हो गई और 20,000 से अधिक लोगों को अपने घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पुलिस ने बताया कि लुइसियाना नेशनल गार्ड लोगों की आपत आश्रयगृहों में मदद करेंगे।
Latest World News