वाशिंगटन: अमेरिका के अलास्का में 6.6 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप महसूस किया गया। हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यूएसजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र अल्यूत द्वीप समूह में बुल्दीर द्वीप के 60 किलोमीटर पूर्व में 111.8 किलोमीटर की गहराई पर था, जहां लगभग 8,000 लोग रहते हैं। (अमेरिका ने लगाई तुर्की के सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर रोक)
यूएसजीएस ने कहा, क्षेत्र की अधिकतर आबादी भूकंप रोधी मकानों में निवास करती है। हालंकि यहां कमजोर संरचनाएं भी मौजूद हैं। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है। यूएसजीएस ने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने या अधिक नुकसान होने की संभावना कम है।
Latest World News