पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी में आज 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र राबुल शहर से 97 किलोमीटर दक्षिण की ओर था। भूकंप में अबतक किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि की खबर नहीं मिली है। आपको बता दें कि जनवरी में भी पापुआ न्यू गिनी में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था इसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी।
इसी के साथ-साथ पाकिस्तान के कुछ शहरों जैसे कि, लाहौर, क़सूर, फैसाबाद इस्लामाबाद, पेशावर, चित्राल, और गिलगित-बल्तिस्तान में एक ही दिन में दूसरी बार 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले सुबह के समय यहां 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।
Latest World News