रियो डि जनेरियो: ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में एक जेल में भड़के दंगे के बीच जेल के एक हिस्से में लगी आग के बाद 150 कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैन्य पुलिस अधिकारी कर्नल फ्लावियो किटाजुम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मंगलवार को बउरु की जेल में भड़की हिंसा का देश के अन्य हिस्सों की जेलों में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।
राज्य की जेल प्रशासन एजेंसी के मुताबिक, पुलिस फरार कैदियों में से करीब 100 को फिर से गिरफ्तार करने में कामयाब रही है। इस साल अब तक ब्राजील की जेलों में हुए खूनी संघर्षो में 130 से अधिक कैदियों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने जहां इसके लिए संगठित आपराधिक गिरोहों को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं पर्यवेक्षकों का मानना है कि जेलों में अत्यधिक कैदियों की भरमार इसका कारण है।
समाचार एजेंसी एजेंसिया ब्राजील के अनुसार, हालांकि बउरु की जेल में अन्य जेलों की तरह कैदियों की भरमार नहीं है। इसमें 1,124 कैदियों को रखा जा सकता है, लेकिन इसमें 1,427 कैदियों को रखा गया है। बउरु जेल के अधिकारियों ने कहा कि कैदी जेल के 'कड़े अनुशासन' का विरोध कर रहे थे।
Latest World News