वाशिंगट: अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने के आरोप में पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये लोग वाशिंगटन में मालसोन के करीब से प्रवेश का प्रयास कर रहे थे ।
ये भी पढ़े-
अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा पुलिस (सीबीपी) ने एक बयान में बताया कि 8 फरवरी को भारतीयों नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश करने में मदद करने वाले एक कनाडाई नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है।
बयान में कहा गया है कि पांचों भारतीय नागरिकों को आव्रजन न्यायाधीश के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है। आव्रजन न्यायाधीश इस बारे में फैसला करेंगे कि क्या वे अमेरिका में वैध तरीके से रह सकते हैं या नहीं, जबकि कनाडाई संदिग्ध पर मानव तस्करी का मुकदमा चलाया जाएगा और उसके खिलाफ निर्वासन की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
बयान के अनुसार, पांचों भारतीयों के अमेरिका में प्रवेश करने के बाद कनाडा का यह व्यक्ति उन्हें भाड़े के एक वाहन में ले जा रहा था। जिन्हें बाद में सीमा पर गश्त कर रहे एजेंटों ने गिरफ्तार कर लिया।
इसमें कहा गया है, इस वाहन चालक एवं संदिग्ध तस्कर का इन अवैध रूप से प्रवेश करने वाले पांचों भारतीयों से कोई संबंध नहीं था।
Latest World News