A
Hindi News विदेश अमेरिका इक्वाडोर में 5.4 तूव्रता का भूकंप, 2 लोगों की मौत

इक्वाडोर में 5.4 तूव्रता का भूकंप, 2 लोगों की मौत

लीमा: उत्तर-पश्चिमी इक्वाडोर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के कई झटके आए, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुये हैं। भूकंप के कारण दर्जनों इमारतें भी ढह गयी हैं।

5.4 intensity earthquake in ecuador 2 dead- India TV Hindi 5.4 intensity earthquake in ecuador 2 dead

लीमा: उत्तर-पश्चिमी इक्वाडोर में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप के कई झटके आए, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुये हैं। भूकंप के कारण दर्जनों इमारतें भी ढह गयी हैं। राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा कि कल के भूकंप से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी और विद्यालयों को बंद कराना पड़ा।

भूकंप से अनेक मकानों की दीवारों में दरार आ गयी और अनेक परिवारों को बाहर खुले में रात बितानी पड़ी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब दो बजकर 11 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.4 मापी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण एस्मेरेल्डास में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हृदयाघात से मौत हो गयी। हालांकि इसके कारण मरने वाले दूसरे व्यक्ति के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी। इक्वाडोर की सरकारी आपदा सेवा ने भूकंप के कारण 20 लोगों के घायल होने की सूचना दी है। इसके अलावा पांच इमारतें ढह गयी हैं और 65 अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सरकारी तेल कंपनी ने सुरक्षा के मद्देनजर महत्वूपर्ण एस्मरेल्डास रिफाइनरी का परिचालन बंद कर दिया है।

Latest World News