ला पाज: बोलिविया के ओरूरो शहर में कार्निवाल के दौरान हुए दूसरे बम विस्फोट में चार लोग मारे गये हैं। पुलिस कमांडर फौस्तिनो मेंदोजा ने आज बताया कि तीन किलोग्राम डायनामाइट से भरे इस उपकरण में कल विस्फोट हुआ जिसमें चार लोग मारे गये। उन्होंने बताया, ‘‘चार लोग मारे गये हैं, जबकि नौ अन्य घायल हुए हैं।’’ कमांडर ने कहा कि शनिवार को भी यहीं पर विस्फोट हुआ था जिसमे आठ लोग मारे गये थे। (मेक्सिको: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार पैट्रिसिओ एक सड़क हादसे में घायल )
पहले सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि शनिवार को हुआ विस्फोट संभवत: गैस सिलेंडर में लीक के कारण हुआ था। दूसरे विस्फोट के बाद सेना की टुकड़ियां सड़कों पर गश्त लगा रही हैं। प्रांतीय गवर्नर विक्तर हुगो वासक्वेज का कहना है, ‘‘हमें पक्का यकीन है कि यह आपराधिक हमला था।’’ रक्षा मंत्री जाविर जाबलेता का कहना है कि एजेंसियां अब दोनों विस्फोटों में संबंध की जांच कर रही हैं।
मंत्री कार्लोस रोमेरो ने ज्यादा जानकारी दिये बगैर बताया कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने टि्वटर पर एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रिकी देश शोक में डूब गया है। घटना स्थल के आसपास के स्कूलों और विश्वविद्यालयों को आज बंद रखा गया है।
Latest World News