एंकरेज: अलास्का के अल्यूत द्वीपसमूह में कल अपराह्न 4.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अलास्का अर्थक्वेक सेंटर के मुताबिक भूकंप कल दिन में 12 बजकर लगभग 43 मिनट पर अल्यूत द्वीपसमूह के फॉक्स द्वीप क्षेत्र में आया जो अमुक्ता दर्रे के 110 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था। (बोको हराम के चंगुल से रिहा कराई गई 82 लड़कियां)
इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि भूकंप की वजह से अलास्का, वाशिंगटन, औरिगन, कैलिफोर्निया और कनाडाई प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया में सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है।
Latest World News