लीमा: पेरू की राजधानी लीमा में मंगलवार को एक ढालू चट्टान से बस गिरने से 48 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एन्दिना के हवाले से बताया, "स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में अब तक 36 लोग मर चुके हैं और सात अन्य घायल हैं।" (पाक को दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोकने के ट्रंप के फैसले को सांसदों ने सराहा )
बस जब एक आते हुए ट्रेलर ट्रक से टकरा कर चट्टान से गिरी, उस समय उसमें 50 यात्री सवार थे, घटना लीमा के उत्तर में लगभग 48 किलोमीटर दूर पसामायो जगह पर हुई।
बचाव कर्मियों ने हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल से घायल लोगों और मृतकों के शवों को निकाला। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Latest World News