वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी के लिए 2016 के आम चुनाव में राष्ट्रपति चुनाव जीतने का अंतिम मौका है क्योंकि अगर हिलेरी क्लिंटन अगर राष्ट्रपति बनीं तो बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों को वैधता दे दी जाएगी जिससे भविष्य के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को चुनावी लाभ मिलेगा। ट्रंप ने कल क्रिश्चियन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क की ब्रोडी फाइल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि अगर मैं नहीं जीता तो यह अंतिम चुनाव होगा।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि रिपिब्लिकनों के पास इस बार चुनाव जीतने का अंतिम मौका होगा क्योंकि आपके यहां सीमा पार से लोगों की बाढ़ आ रही है, आपके यहां अवैध अप्रवासी आ रहे हैं और उन्हें वैधता प्रदान की जा रही है और वे मतदान करने में सक्षम हो रहे हैं और एक बार ऐसा हुआ तो आप इसे (चुनाव जीतना) भूल जाइए। ट्रंप ने कहा, रिपब्लिकन के पास एक भी वोट नहीं होगा और यह पहले से ही एक कठिन लड़ाई है। रिपब्लिकंस के लिए राह पहले से ही बहुत अधिक मुश्किल है। आपको बस नक्शे देखते रहना होगा।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह अंतिम चुनाव है जिसमें रिपिब्लिकन पार्टी जीत सकती है। अगर हम यह चुनाव नहीं जीते तो आप किसी अन्य रिपिब्लिकन को नहीं देख सकेंगे और आपको पूरी तरह से एक अलग ढांचा देखने को मिलेगा। अपने साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि वह ईसाई धर्म प्रचारकों के लिए यह चुनाव जीतना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, मैं ईसाई धर्म प्रचारकों के लिए यह चुनाव जीतना चाहता हूं क्योंकि वह मेरे समर्थक रहे हैं। आप यह किसी और से ज्यादा बेहतर जानते हैं। वह मेरे इतने समर्थक रहे हैं कि मैं अन्य बहुतों के अलावा उनके लिए भी यह चुनाव जीतना चाहता हूं।
Latest World News