हॉस्टन: अमेरिका के टेक्सास राज्य के लॉकहार्ट के पास शनिवार सुबह एक गर्म हवा के गुब्बारे (हॉट एयर बलून) में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई। संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयनुसार सुबह 7:40 बजे हुई। गुब्बारा एक घंटे की उड़ान पर था। आधे घंटे के बाद उससे संपर्क टूटने लग गया था।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। कॉल्डवेल काउंटी के शेरिफ डेनियल लॉन ने बताया कि जिस समय आपातकालीन सेवा का दस्ता पहुंचा उस वक्त गुब्बारे की टोकरी में आग लगी हुई थी और वह मध्य टैक्सास में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है।स्थानीय टेलीविजन चैनल 'ABC13' के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में किसी के जीवित बचने की संभावना नहीं है।
अमेरिका में इस तरह कि दुर्घटना के मामले बहुत ही कम हुए है और उनमें भी कभी कभार ही लोग हताहत होते हैं। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने वर्ष 1964 से वर्ष 2013 के बीच अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के 760 मामलों की जांच की है, जिनमें से 67 ही जानलेवा थे।
Latest World News