A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में राहुल गांधी पर चलेगा मुकदमा? मोदी 'सरनेम' विवाद पर जानें किसने दे डाली धमकी

ब्रिटेन में राहुल गांधी पर चलेगा मुकदमा? मोदी 'सरनेम' विवाद पर जानें किसने दे डाली धमकी

ललित मोदी ने कहा, ‘‘पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, एक आम नागरिक और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है कि विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते रहते हैं।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : फाइल फोट (PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी

लंदन: एक तरफ जहां, मोदी 'सरनेम' विवाद को लेकर राहुल गांधी अपनी सदस्यता गंवा चुके हैं। इसको लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष जमकर बीजेपी पर निशाना साध रहा है, वहीं अब ये मामला ब्रिटेन तक जा पहुंचा है। जी हां, भारत में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया और ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी के लिए उन पर ब्रिटेन की अदालत में मुकदमा चलाने की धमकी भी दे डाली। ललित मोदी (59) ने अब तक किसी आरोप के लिए दोषी नहीं ठहराए जाने के बावजूद कांग्रेस पार्टी द्वारा भगोड़ा बताने के लिए भी निशाना साधा। 

'मैं पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं'

सिलसिलेवार ट्वीट में ललित मोदी ने खुद को इस दुनिया में सबसे बड़े खेल आयोजन के पीछे की शख्सियत बताते हुए दावा किया कि इससे 100 अरब डॉलर की कमाई हुई है। ललित मोदी ने अपने दादा-दादी की तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि उनके परिवार ने गांधी परिवार की तुलना में भारत के लिए अधिक योगदान दिया है। ललित मोदी ने ट्वीट में कहा, ''मैं लगभग हर टॉम, डिक और गांधी के सहयोगियों को बार-बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों? कैसे? और मुझे कब इसके लिए दोषी ठहराया गया।’’ ललित मोदी ने कहा, ‘‘पप्पू उर्फ राहुल गांधी की तरह नहीं हूं, एक आम नागरिक और ये कह रहा हूं कि ऐसा लगता है कि विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कुछ नहीं है। उनके पास या तो गलत जानकारी है या फिर वे बदले की भावना से बोलते रहते हैं।’’ 

'राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटेन की कोर्ट में जाउंगा'

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राहुल गांधी के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में जाने का फैसला किया है। मुझे विश्वास है कि वह कुछ ठोस सबूत लेकर आएंगे। मैं उन्हें पूरी तरह से बेवकूफ बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ललित मोदी का हमला ऐसे वक्त हुआ है जब कुछ दिन पहले, ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया और दो साल की सजा सुनाई गई। दोषी ठहराए जाने के बाद गांधी को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया। ललित मोदी ने ट्वीट में कई कांग्रेस नेताओं पर गांधी परिवार के लिए धन जुटाने और उनके विदेश में संपत्ति होने का आरोप लगाया। 

Latest World News