कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूसी तेल डिपो पर हमले का आदेश देने के सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में जेलेंस्की ने कहा- 'वह सर्वोच्च कमांडर के तौर पर जो आदेश देते हैं, उस पर किसी के साथ चर्चा नहीं करते।'
इससे पहले यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने मॉस्को के उन आरोपों का खंडन किया था, जिसमें कहा गया था कि यूक्रेन के दो हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को बेल्गोरोद स्थित तेल डिपो पर हमला किया।
बता दें, बेल्गोरोद के गवर्नर ने कहा था कि, 'डिपो पर हुए हमले में दो कर्मचारी घायल हुए हैं, लेकिन रूसी मीडिया ने तेल कंपनी रोसनेफ्त के बयान का हवाला देते हुए किसी के भी घायल होने की खबर से इनकार किया है।'
Latest World News