A
Hindi News विदेश यूरोप 'विकासशील देशों की आवाज है भारत,' केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल गाला डिनर में हुए शामिल

'विकासशील देशों की आवाज है भारत,' केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल गाला डिनर में हुए शामिल

पीयूष गोयल ने कहा कि कम विकसित देशों की आवाज के रूप में भारत न केवल अपने देश के लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करने में सबसे आगे रहा है

गाला डिनर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल- India TV Hindi Image Source : एएनआई गाला डिनर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

रोम: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीय़ूष गोयल ने भारत को विकासशील देशों की आवाज बताया। उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक दक्षिण का प्रतिनिधित्व करता है। रोम में आयोजित एक गाला डिनर जिसमें भारत और इटली के उद्योगपति मौजूद थे, गोयल ने कहा कि कम विकसित देशों की आवाज के रूप में भारत न केवल अपने देश के लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करने में सबसे आगे रहा है, बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी लोगों के बेहतर भविष्य के लिए योगदान दिया है।

विकास में पिछड़े देशों को साथ लेकर चल रहा है भारत

पीयूष गोयल ने कहा, 'भारत आज वैश्विक दक्षिण का प्रतिनिधित्व करता है, विकासशील देशों की आवाज़ होने के नाते न केवल यह अपने यहां के लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करने में आगे रहा है बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों, खासतौर से उन देशों के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए भी योगदान दे रहा है जो विकास की प्रक्रिया में पीछे रह गए हैं।'

इस अवसर पर इटली में भारत की राजदूत डॉ. नीना मल्होत्रा के साथ-साथ इटली के विदेश मामलों के उप मंत्री एडमंडो सिरिएली भी मौजूद थे। गोयल ने इस कार्यक्रम में कनेक्टिविटी पर बात की और इस बात पर का उल्लेख किया कि कैसे भारत 1.4 अरब लोगों को जीवन की बेहतर गुणवत्ता की आकांक्षा के साथ अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अब पूरे देश में लगभग 800 मिलियन इंटरनेट का उपयोग करनेवाले लोगो हैं और पूरे देश में 4जी की पहुंच है।  उन्होंने कहा हमने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी परिवार भूखा, बिना कपड़ों और बिना घर का न रहे। केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा किपिछले एक दशक में सरकार बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया है।

Latest World News