A
Hindi News विदेश यूरोप पीएम मोदी के कीव पहुंचने से पहले यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया का बड़ा बयान, ये तो भारत की जीत है

पीएम मोदी के कीव पहुंचने से पहले यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया का बड़ा बयान, ये तो भारत की जीत है

पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले वहां की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया ने भारत को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। यूलिया ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं, उनसे हमारी उम्मीदें हैं। पीएम मोदी की कीव यात्रा से पहले यूक्रेन की तरफ से आई यह टिप्पणी भारत की बहुत बड़ी जीत है।

 प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेनी समकक्ष यूलिया। - India TV Hindi Image Source : AP प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेनी समकक्ष यूलिया।

कीवः पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको ने भारत को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। टिमोशेंको का कहना है, "...युद्ध शुरू होने के समय लगभग 18,000 भारतीय छात्र यूक्रेन में थे, जिन्हें निकाला गया। अच्छी खबर यह थी कि उनमें से कुछ (यूक्रेन) वापस आना शुरू कर दिया और यूक्रेन में अपनी शिक्षा जारी रखी। पूर्व यूक्रेनी प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए पीएम मोदी की यात्रा स्थायी शांति की दिशा में हमारे संयुक्त प्रयासों की शुरुआत की आशा देती है।

उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी को अपनी इच्छा व्यक्त करना चाहती हूं कि उनकी यात्रा सफल हो और शांति की आशा को मजबूत कर सके। क्योंकि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता हैं और यहीं से हमारी उम्मीदें आधारित हैं। इसलिए मुझे विश्वास है कि उनकी यात्रा सफल होने वाली है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा बहुत सफल होगी जो यूक्रेन को स्थिर, व्यापक, टिकाऊ और निष्पक्ष शांति प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम साबित होगी। 

यह भी पढ़ें

यूक्रेन युद्ध में बड़ा उलटफेर, एक और रूसी क्षेत्र पर कब्जा; रूसी सैनिकों को बंदी बनाने के दावे के बीच बॉर्डर पहुंचे जेलेंस्की

ताइवान के बाद अब तिब्बत को लेकर अमेरिका ने कर दिया बड़ा ऐलान, सुनकर ही बौखला उठेगा चीन

Latest World News