A
Hindi News विदेश यूरोप रूस से युद्ध की तीसरी बरसी से पहले डरा यूक्रेन, जेलेंस्की करेंगे सहयोगियों से हवाई सुरक्षा बढ़ाने की मांग

रूस से युद्ध की तीसरी बरसी से पहले डरा यूक्रेन, जेलेंस्की करेंगे सहयोगियों से हवाई सुरक्षा बढ़ाने की मांग

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की को रूस से युद्ध की तीसरी बरसी से हमले का खतरा सता रहा है। जेलेंस्की ने इसके लिए अपने सहयोगी देशों से हवाई सुरक्षा बढ़ाने की मांग करने वाले हैं।

व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति। - India TV Hindi Image Source : AP व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति।

कीव: रूस के साथ जंग लड़ते 3 साल होने से पहले ही यूक्रेन भयभीत हो गया है। युद्ध की तीसरी बरसी पर जेलेंस्की को रूस से भारी हमले का खतरा सता रहा है। लिहाजा राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अपने सहयोगियों से हवाई सुरक्षा को और पुख्ता बनाने में मदद की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जर्मनी में इस सप्ताह होने वाली बैठक में अपने सहयोगियों से अपनी हवाई सुरक्षा बढ़ाने का आह्वान करेंगे।

जेलेंस्की ने कहा कि जर्मनी के रामस्टीन वायुसेना ठिकाने पर बृहस्पतिवार को होने वाली रामस्टीन समूह की बैठक में दर्जनों साझेदार देश हिस्सा लेंगे, ‘‘जिनमें वे देश भी शामिल होंगे जो न केवल मिसाइलों से बचाव के लिए, बल्कि निर्देशित बमों और रूसी विमानन के खिलाफ भी हमारी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।’’ यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने रात्रिकालीन संबोधन में कहा, ‘‘हम उनके साथ इस पर चर्चा करेंगे और उन्हें मनाने का प्रयास जारी रखेंगे। हमारा लक्ष्य अब भी हमारी वायु रक्षा को मजबूत करना है।

अमेरिका समेत तमाम यूरोपीय देश लेंगे बैठक में हिस्सा

’’ अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड जे.ऑस्टिन इस बैठक में भाग लेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अक्टूबर में रामस्टीन में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले थे, लेकिन अमेरिका में आए तूफान मिल्टन के कारण वह शामिल नहीं हो सके। जेलेंस्की यह मांग ऐसे समय करेंगे जब अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे और लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को शीघ्र समाप्त करने का संकल्प लेंगे। पांच जनवरी (एपी) 

Latest World News