A
Hindi News विदेश यूरोप यूक्रेन में "शांति समझौते" के लिए जेलेंस्की को है भारत पर बड़ा भरोसा, पीएम मोदी से की फोन पर बात

यूक्रेन में "शांति समझौते" के लिए जेलेंस्की को है भारत पर बड़ा भरोसा, पीएम मोदी से की फोन पर बात

यूक्रेन युद्ध रोकवाने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को अभी भी भारत से बड़ी उम्मीद है। जेलेंस्की ने इसके लिए पीएम मोदी से फोन पर बात की और उनसे स्विट्जरलैंड में यूक्रेन शांति वार्ता में शामिल होने की अपील की। इसके साथ ही यूक्रेन आने के लिए आमंत्रित किया।

पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।- India TV Hindi Image Source : REUTERS पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।

लंदनः यूक्रेन को युद्ध में शांति की उम्मीद अभी भी अगर किसी देश से है तो उसमें भारत का नाम सबसे ऊपर है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन शांति वार्ता में भारत से बड़ा रोल निभाने की उम्मीद है। जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर स्विट्जरलैंड में आगामी शांति समझौते पर चर्चा की। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि समझौते में भारत अहम भूमिका निभाएगा।

जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को उचित समय पर यूक्रेन का दौरान करने के लिए आमंत्रित भी किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने 'एक्स' पर कहा, ''मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर उन्हें चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी। मैं उन्हें जल्द से जल्द सरकार के गठन तथा भारतीय जनता के लाभ के लिए निरंतर सकारात्मक कार्य करने की शुभकामनाएं देता हूं।'' उन्होंने कहा, ''हमने आगामी वैश्विक शांति समझौते पर चर्चा की। हम भारत की अहम भूमिका पर भरोसा करते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को उचित समय पर यूक्रेन का दौरा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।

जेलेंस्की ने पीएम मोदी को बुलाया यूक्रेन

जेलेंस्की ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन आमंत्रित करने के साथ ही साथ उन्हें संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन को लगातार तीसरी बार मिली जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उन्हें अगले सप्ताह स्विट्जरलैंड में होने वाले शांति समझौते में भारत के शामिल होने की उम्मीद हैं। जेलेंस्की ने दोहराया कि दुनिया में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका को जानता और पहचानता है। उन्होंने कहा, ''यह बेहद जरूरी है कि हम सभी मिलकर सभी देशों के लिए न्यायपूर्ण शांति सुनिश्चित करने के लिए काम करें। इस संबंध में हम भारत को शांति समझौते में शामिल हुए देखने के लिए भी उत्सुक हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में इन देशों के नेता आ रहे दिल्ली, क्या चीन और पाकिस्तान भी होंगे शामिल?

भारत-अमेरिका और कोरिया-जापान ने यूरोपीय संघ के साथ मिलकर बनाया ये नया गठबंधन, जानें क्या है उद्देश्य

 

Latest World News