UK News: इंग्लैंड की कैम्ब्रिजशर काउंटी से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो बता रही है कि दुनिया में इंसान के आलावा और भी ऐसे जीव हैं, जो रंगों को लेकर अपनी पसंद और नापसंद जाहिर करते रहते हैं। आपको यदि हमारी बात पर यकीन न हो रहा हो, तो कैंब्रिज शहर में मौजूद टॉमी शेल्बी नाम के प्यारे से कछुए के बारे में जानने के बाद आपकी राय बदल जाएगी। यह कछुआ हर ऐसे इंसान पर हमला बोल देता है, जिसने काले जूते पहने होते हैं।
डर के मारे नंगे पांव घूमते हैं हेनरी
हेनरी वाइन्स बताते हैं कि टॉमी की इस आदत के चलते उन्हें अपनी दादी डैफने वुडकॉक्स के बगीचे में या तो नंगे पांव घूमना पड़ता है या किसी और रंग के जूते पहनने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि काले रंग के जूते पहनने पर टॉमी कछुआ जोर-जोर से अपना सिर पैरों पर मारने लगता है, और हेनरी ने दोनों पांवों में अलग-अलग रंग के दो जूते पहनकर अपनी बात साबित भी कर दी। टॉमी ने ऐसा होने पर हेनरी के उसी पैर पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने काले जूते पहने हुए थे।
कई बार दर्दनाक चोट देता है टॉमी हेनरी ने बताया कि वह जब भी अपनी दादी के बगीचे में साफ सफाई करने जाते हैं, टॉमी वहां आ जाता है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने गलती से भी काले रंग के जूते पहने होते हैं, तो वह काफी तेजी से हमला करता है। हेनरी ने बताया कि टॉमी की इस आदत के चलते वह अब बगीचे में काले रंग के जूते पहनकर नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि टॉमी कई बार चोट भी पहुंचा देता है, और उससे होने वाला दर्द असहनीय होता है।
15 साल है टॉमी कछुए की उम्र जहां तक टॉमी की बात है, तो उसकी उम्र 15 साल है। बता दें कि कई कछुए 200 साल से भी ज्यादा की उम्र तक जीते हैं। हेनरी ने कहा कि टॉमी की पसंद का ख्याल रखते हुए उन्होंने काले जूते खरीदने ही बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि टॉमी की पकड़ में अगर एड़ी की हड्डी आ जाती है तो वह बहुत ही दर्दनाक तरीके से हमला करता है और तगड़ी चोट देता है। ऐसे में वह अब काले रंग के जूते पहनने से तौबा कर चुके हैं।
Latest World News