Spain News: दुनिया में तकनीक तेजी से बदल रही है। तकनीक सहूलियतों के लिए होती है, लेकिन ये हमारे जीवन और जीवनसाथी का विकल्प बन जाए तो हैरान होना स्वाभाविक है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI अब लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि अब AI से भी शादी करने की लोग सोचने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। आपको जानकर थोड़ अजीब लगेगा लेकिन ये हकीकत है कि स्पेन की एक महिला जो कि आर्टिस्ट है वह किसी इंसान यानी पुरुष से शादी नहीं करने जा रही है। उसने पुरुष की बजाए AI पर भरोसा किया है।
बदल जाएगा शादियों का भविष्य!
स्पेन की यह महिला आर्टिस्ट AI होलोग्राम से शादी करने जा रही है। यदि वह AI होलोग्राम से शादी करेगी तो ऐसा दुनिया में पहली बार होगा। एलिसिया फ्रैमिस नाम की इस महिला का होने वाला पति एक डिजिटल उत्पाद है जिसे होलोग्राफिक तकनीक और मशीन लर्निंग से बनाया गया है। इस तरह से फ्रैमिस पहली ऐसी महिला बनने जा रही है जो किसी एआई से बनी डिजिटल चीज से शादी करेगी। इसे भविष्य के रिलेशनशिप और शादियों की झलक के तौर पर दिखा जा रहा है।दरअसल, फ्रैमिस ने पहले ही शादी की जगह बुक कर रही है। वह अपनी वेडिंग ड्रेस की भी डिजाइन कर रही है। उसके होने वाले पति का नाम एआईलेक्स है जिसे उसके पुराने साथियों की प्रोफाइल्स की मदद से तैयार किया गया है।
फ्रैमिस की शादी अन रोमांटिक
एक तरफ तकनीक की दुनिया में ओटीटी से लेकर जीमेल सब कुछ पर्सनलाइज्ड हो गया है, इस बात की संभावना भी बढ़ती जा रही है कि लोग असली इंसानों के साथ तालमेल बनाने की जगह शुरू से ही अपना साथी बनाने की संभावना को पसंद कर रहे हैं। फ्रैमिस की शादी रोमांटिक नहीं है। उसका पार्टनर नए प्रोजोक्ट हाइब्रिड कपल का हिस्सा है जिसके जरिए वह अपने प्रेम और अंतरंगता के साथ प्रयोग करना चाहती है।
Latest World News