A
Hindi News विदेश यूरोप Nuclear Attack Safty:रूसी परमाणु हमले से बचाएगी यूक्रेन की यह गोली, जेलेंस्की ने तेज की तैयारी

Nuclear Attack Safty:रूसी परमाणु हमले से बचाएगी यूक्रेन की यह गोली, जेलेंस्की ने तेज की तैयारी

Nuclear Attack Safty:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर की धमकियों को वाकई यूक्रेन हल्के में नहीं ले रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी पता है कि पुतिन सनक में आकर कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए जेलेंस्की परमाणु हमले की आशंका के मद्देनजर किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहते हैं।

Zelensky- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Zelensky

Highlights

  • पुतिन ने दी है यूक्रेन पर परमाणु हमले की धमकी
  • परमाणु हमले के दुष्प्रभाव से बचाती है पोटेशियम और आयोडीन की गोली
  • जेलेंस्की के निर्देश पर कीव में बनाई जा रहीं गोलियां

Nuclear Attack Safty:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर की धमकियों को वाकई यूक्रेन हल्के में नहीं ले रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भी पता है कि पुतिन सनक में आकर कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए जेलेंस्की परमाणु हमले की आशंका के मद्देनजर किसी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति अभी से परमाणु हमला होने की स्थिति में अपने लोगों को बचाने के उपायों पर जुट गए हैं। ताकि ऐसी स्थिति आने पर लोगों को कम से कम नुकसान झेलना पड़े।

यूक्रेन में कीव की नगर परिषद का कहना है कि वह राजधानी पर परमाणु हमले की आशंका के मद्देनजर बचाव केंद्र तैयार कर रही है, जहां पोटेशियम आयोडीन की गोलियां उपलब्ध होंगी। परमाणु विकिरण के संपर्क में आने से पहले या फौरन बाद पोटेशियम आयोडीन की गोली का सेवन किया जाए तो यह थायराइड ग्रंथि द्वारा हानिकारक विकिरण के अवशोषण को रोकने में मदद कर सकती है। नगर परिषद ने एक बयान में कहा कि परमाणु विकिरण से प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को गोलियां वितरित की जाएंगी।

पुतिन ने दी है परमाणु हमले की धमकी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह युद्ध जीतने के लिए सभी साधनों का इस्तेमाल करेंगे। वहीं उनकी फौज यूक्रेन के जवाबी हमले में पीछे हट रही है। अमेरिका में वाशिंगटन स्थित संस्थान ‘इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडी ऑफ वॉर’ ने कहा कि यूक्रेन के सैनिक पूर्वी और दक्षिणी दोनों मोर्चों पर मजबूत बढ़त ले रहे हैं। संस्थान ने कहा कि यूक्रेन की सेना लुहांस्क की सीमा तक पहुंच सकती है, क्योंकि वह पूर्वी शहर क्रीमिन्ना की ओर बढ़ रही है। संस्थान के मुताबिक, खेरसोन के पास पूर्वी और दक्षिणी मोर्चे पर बढ़त अहम है, क्योंकि वहां तैनात रूस के बलों के बारे में माना जा रहा था कि वे रूस के पारंपरिक लड़ाकू बलों की टुकड़ियां हैं।

नाटो ने भेजी खुफिया रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि नाटो ने अपने सदस्यों और सहयोगी देशों को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी है। जिसमें कहा गया है कि रूस काला सागर में अपना परमाणु हमला करने में सक्षम टॉरपीडो ड्रोन पेसीडॉन का पीरक्षण कर सकता है। पेसीडॉन को लेकर कहा जाता है कि यह सर्वनाथ करने वाला हथियार है, जिसे पनडुब्बी से भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पुतिन ऐसा कुछ करते हैं, तो इससे केवल दुनिया के सामने उनकी कुंठा दिखाई देगी। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालट पेंटागन के अधिकारियों ने कहा था कि अमेरिका इस पर विचार कर रहा है कि अगर रूस टैक्टिकल परमाणु हथियार का इस्तेमाल करता है, तो कैसी प्रतिक्रिया दी जाए। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में रूस की तरफ से घोषणा की गई थी कि उसने यूक्रेन के चार क्षेत्रों को खुद में शामिल कर लिया है। इसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस इन क्षेत्रों की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगा। 

Latest World News