A
Hindi News विदेश यूरोप जानलेवा हमले में घायल हुए स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर पर ही होगा इलाज

जानलेवा हमले में घायल हुए स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब घर पर ही होगा इलाज

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। फिको को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जानलेवा हमले में घायल होने के बाद रॉबर्ट फिको को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

Slovakia Prime Minister Robert Fico- India TV Hindi Image Source : FILE AP Slovakia Prime Minister Robert Fico

ब्रातीस्लावा: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान एक हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बैंस्का बिस्ट्रिका शहर के अस्पताल की निदेशक मिरियम लापुनिकोवा ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री फिको को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घर ले जाया गया है। फिको का अब उनके घर में ही इलाज चलेगा। वह राजधानी ब्रातीस्लावा में रहते हैं। लापुनिकोवा ने एक बयान में फिको को “एक अनुशासित मरीज” बताया और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

फिको पर हुआ था हमला 

स्लोवाकिया के हैंडलोवा शहर में 15 मई को एक सरकारी कार्यक्रम के बाद समर्थकों का अभिवादन करते समय फिको (59) पर हमला हुआ था और उनके पेट में गोली लगी थी। संदिग्ध को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद फिको का अस्पताल में इलाज चल रहा था। 

अस्पताल में हुई सर्जरी 

कार्यक्रम के बाद समर्थकों का अभिवादन करते समय फिको अवरोधकों के पास एकत्र लोगों के पास गए और हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, तभी एक व्यक्ति आगे बढ़ा, उसने अपना हाथ बढ़ाया और पांच राउंड गोलियां चलाईं। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए फिको की अस्पताल में पांच घंटे तक सर्जरी हुई थी। 

हो सकती है राजनेताओं की हत्या

रॉबर्ट फिको ने पिछले महीने फेसबुक पर कहा था कि उनका मानना है कि देश में बढ़ते तनाव के कारण राजनेताओं की हत्या हो सकती है। उन्होंने 54 लाख की आबादी वाले देश में तनाव बढ़ाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

जर्मनी में सिरफिरे ने लोगों पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, पुलिस ने हमलावर को मारी गोली

यूक्रेन पर उत्तर कोरिया की मिसाइलों से हमला कर रहा है रूस, अमेरिका ने दिए सबूत

Latest World News