A
Hindi News विदेश यूरोप स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको को मारी गोली, अस्पताल में कराए गए भर्ती

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको को मारी गोली, अस्पताल में कराए गए भर्ती

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको को गोली मारे जाने की खबर है। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री रॉबर्ट फ़िको को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।

स्लोवाकिया के पीएम फीको- India TV Hindi Image Source : AP स्लोवाकिया के पीएम फीको

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको को गोली मारे जाने की खबर है। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री रॉबर्ट फ़िको को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि फ़िको को हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक सामुदायिक केंद्र के सामने गोली मार दी गई, जहां वह एक सरकारी बैठक में हिस्सा ले रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों के अनुसार, कई गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।

स्लोवाक नेता को अस्पताल ले जाया गया है और उनके कथित हमलावर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 180 किमी (112 मील) उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा में इस घटना को अंजाम दिया गया। एक वीडियो में हैंडलोवा में सांस्कृतिक केंद्र के ठीक बाहर कई लोगों को संदिग्ध को पकड़ने के लिए दौड़ते हुए दिखाया गया है। गोलीबारी पर अपनी प्रारंभिक प्रतिक्रिया में, स्लोवाकिया की निवर्तमान राष्ट्रपति ज़ुज़ाना कैपुतोवा ने कहा कि वह प्रधान मंत्री पर "क्रूर और क्रूर" हमले से स्तब्ध हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रही हैं। पिछले सितंबर में चुनावों के बाद लोकलुभावन-राष्ट्रवादी गठबंधन के प्रमुख के रूप में फ़िको स्लोवाकिया में सत्ता में लौट आए थे।

Latest World News