A
Hindi News विदेश यूरोप मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर ताबड़तोड़ गोलीबारी से कनाडा में हड़कंप, ट्रूडो ने शुरू कराई जांच

मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर ताबड़तोड़ गोलीबारी से कनाडा में हड़कंप, ट्रूडो ने शुरू कराई जांच

मारे जा चुके खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर भी अज्ञात हमलावरों ने बृहस्पतिवार को गोलियों की बौछार कर दी। इससे कनाडा में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।

हरदीप सिंह निज्जर (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : FILE हरदीप सिंह निज्जर (फाइल फोटो)

कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर को भी अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया है। निज्जर के सहयोगी के घर बृहस्पतिवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी होने की खबर से कनाडा में हड़कंप मच गया है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की जांच कराने का आदेश दिया है। यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के साउथ सरे में हुई, जहां खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर पर गोलीबारी के मकसद की पुलिस जांच कर रही है।

कनाडा के सीबीसी न्यूज ने शुक्रवार को बताया कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के दक्षिण सरे में एक घर पर गोलियां चलाई गईं, जिसके बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी का है। सीबीसी न्यूज के अनुसार, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को 1:20 बजे (स्थानीय समय) के बाद 154वीं स्ट्रीट के 2,800 ब्लॉक के पास स्थित एक घर पर गोलीबारी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। 

Latest World News