कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर को भी अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया है। निज्जर के सहयोगी के घर बृहस्पतिवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी होने की खबर से कनाडा में हड़कंप मच गया है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की जांच कराने का आदेश दिया है। यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के साउथ सरे में हुई, जहां खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी के घर पर गोलीबारी के मकसद की पुलिस जांच कर रही है।
कनाडा के सीबीसी न्यूज ने शुक्रवार को बताया कि कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के दक्षिण सरे में एक घर पर गोलियां चलाई गईं, जिसके बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी का है। सीबीसी न्यूज के अनुसार, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को 1:20 बजे (स्थानीय समय) के बाद 154वीं स्ट्रीट के 2,800 ब्लॉक के पास स्थित एक घर पर गोलीबारी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
Latest World News