यूक्रेन में रूसी हमले के बीच ब्लैक सी के पास एक बड़ी घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन के बीच टक्कर हो गई है। एएफपी न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी सेना के हवाले से इस टक्कर की पुष्टि की है। वहीं सीएनएन के मुताबिक रूसी लड़ाकू विमान ने अमेरिका के MQ-9 रीपर ड्रोन को ब्लैक सी के ऊपर मार गिराया।
सीएनएन ने अमेरिकी सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिका का रीपर ड्रोन और दो रूसी SU-27 फ्लेंकर जेट ब्लैक सी के ऊपर उड़ान भर रहे थे। तभी रूसी जेट में से एक ने जानबूझकर मानव रहित ड्रोन के सामने उड़ान भरी और ईंधन फेंका। इसके बाद एक रूसी विमान ने ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर उसे मार गिराया।
आपको बता दें कि ब्लैक सी वह जल क्षेत्र हैं जिसकी सीमा रूस और यूक्रेन से मिलती है। यूक्रेन युद्ध के चलते इस इलाके में पिछले कई महीने से तनाव बना हुआ है। इस बीच अमेरिकी ड्रोन के मार गिराने से इलाके में तनाव और बढ़ने की संभावना है। यूक्रेन युद्ध के दौरान ब्लैक सी पर रूसी और अमेरिकी विमान अक्सर उड़ान भरते रहते हैं लेकिन यह पहली बार हुआ है जब दोनों विमान आमने-सामने आ गए। इस घटना से टकराव बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
अमेरिकी वायुसेना का कहना है कि रूस के दो सुखोई जंगी विमानों ने अमेरिकी ड्रोन को असुरक्षित और गैरपेशेवर तरीके से इंटरसेप्ट किया जबकि ड्रोन अपनी सीमा के अंदर उड़ान भर रहा था।
ये भी पढ़ें -
फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में भी हुआ कांड, TT ने महिला के ऊपर की पेशाब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देश में नहीं थम कुत्तों का आतंक, तेलंगाना में आवारा कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत
Latest World News