नई दिल्ली: रूस यूक्रेन में करीब एक महीने से छिड़े युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि संभावित समझौते के अहम बिंदुओं पर स्पष्टता के बाद ही रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति बातचीत के लिए बैठक कर सकते हैं। सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि सभी प्रमुख बिंदुओं के समाधान के लिए एक बार स्पष्टता होने के बाद ही बैठक जरूरी होगी।
लावरोव के बयान से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि वह शांति के लिए, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन की तटस्थता और सुरक्षा गारंटी के मुद्दे पर बिना देरी के चर्चा करने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के साथ केवल आमने-सामने की बातचीत होने से ही युद्ध समाप्त हो सकता है।
रूस और तुर्की के वार्ताकार इस्तांबुल में मंगलवार को बातचीत का एक और दौर करने वाले हैं जिसमें समझौते का मसौदा तैयार हो सकता है। सर्बिया के मीडिया को दिए एक ऑनलाइन साक्षात्कार में रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने आरोप लगाया कि यूक्रेन केवल बातचीत करना चाहता है जबकि रूस को ठोस नतीजों की दरकार है। इससे पहले ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान, रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 30 सेकेंड का मौन रखा गया।
यूक्रेन में जन्मी मिला कुनिस ने रविवार रात आयोजित अकादमी पुरस्कार समारोह की शुरुआत में यूक्रेन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए एक भावुक भाषण दिया। वहीं, पुरस्कार समारोह के बीच में अचानक स्क्रीन काला हो गया और उस दौरान स्क्रीन पर एक संदेश आया, जिसमें युद्धग्रस्त देश में मदद भेजने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की गई।
गौरलतब है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने कहा कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत से लेकर अब तक 1,119 असैन्य लोगों की मौत हो चुकी है और 1,790 लोग घायल हो चुके हैं। विश्व निकाय की एजेंसी ने रविवार को कहा कि अधिकतर नुकसान ज्यादा प्रभाव क्षेत्र वाली भारी गोलाबारी के कारण हुआ।
Latest World News