Russia Ukriane War News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने बुधवार को कहा कि रूसी सैनिक अपने साथ बलपूर्वक यूक्रेन के जितने नागरिकों को लेकर गए हैं उनमें दो लाख बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें अनाथालय से ले जाए गए, माता पिता के साथ ले जाए गए और अपने परिवारों से अलग हो गए बच्चे शामिल हैं।
उनका मकसद यूक्रेन की यादों को मिटाना
राष्ट्रपति ने जेलेंस्की बुधवार की रात को देश के नाम एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस अपराधिक नीति का मकसद लोगों की चोरी करना भर नहीं है बल्कि ले जाए लोगों की यूक्रेन की यादों को मिटाना है और उन्हें लौटने के काबिल नहीं छोड़ना है।’’
यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता जेलेंस्की
उन्होंने कहा कि यूक्रेन दोषियों को दंडित करेगा लेकिन पहले वह रूस को युद्ध के मैदान में दिखा देगा कि ‘‘ यूक्रेन को जीता नहीं जा सकता, हमारे लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और हमारे बच्चे आक्रमणकारियों की संपत्ति नहीं बनेंगे।’’
युद्ध में अब तक 243 बच्चे मारे गए
राष्ट्रपति ने कहा कि रूस से कब्जे वाले इलाकों में युद्ध में अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं, 446 घायल हुए हैं, और 139 बच्चे लापता हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या अधिक भी हो सकती है क्योंकि रूसी सैनिकों के कब्जे वाले इलाकों की स्पष्ट स्थिति के बारे में उनकी सरकार को जानकारी नहीं है। उन्होंने 11 बच्चों के नामों का जिक्र किए और उनकी मौत के बारे में जानकारी दी। (भाषा)
Latest World News