A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Ukraine News : रूस को रोकने के लिए जेलेंस्की ने और मदद की जरूरत बताई, अमेरिका का जताया आभार

Russia Ukraine News : रूस को रोकने के लिए जेलेंस्की ने और मदद की जरूरत बताई, अमेरिका का जताया आभार

जेलेंस्की ने कहा कि रूस से बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक के लिए वे बिना कुछ स्पष्ट किए केवल बातें किए जा रहे हैं। 

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy - India TV Hindi Image Source : AP/FILE Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy 

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद देने का संकल्प जताने के लिए व्हाइट हाउस का आभार व्यक्त किया लेकिन साथ ही कहा कि वह रूसी आक्रमण को रोकने के लिए यूक्रेन को अधिक सहायता दिए जाने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात करने के लिए तैयार हैं। जेलेंस्की ने बुधवार रात को देश को दिए गए एक वीडियो संबोधन में कहा, ‘‘अगर हम आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए वास्तव में मिलकर लड़ रहे हैं तो हमारे पास इस मुश्किल अहम मोड़ पर मदद मांगने का अधिकार है। टैंक, विमान, तोप प्रणालियां।’’ 

जेलेंस्की ने कहा कि रूस से बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक के लिए वे बिना कुछ स्पष्ट किए केवल बातें किए जा रहे हैं। कीव और चेर्निहीव से रूसी सेना की संभावित वापसी के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह वापसी नहीं है बल्कि इसके परिणाम सामने आ रहे हैं। लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि रूस अब डोनबास में नए हमलों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और हम इसके लिए तैयार हैं।’’ 

रूसी हमले के खिलाफ सुरक्षा ‘‘अहम मोड़’’ पर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के आक्रमण के खिलाफ अपने देश की सुरक्षा को ‘‘अहम मोड़’’ पर बताते हुए एक बार फिर अमेरिका से अधिक मदद देने का अनुरोध किया। उनका यह बयान तब आया है कि जब रूस की सेना अपने अभियान को कम करने के वादे से पीछे हटती दिखायी दे रही है। रूसी सेना ने कीव और उत्तरी शहर चेर्निहीव के आसपास के इलाकों में बमबारी की तथा बुधवार को देश के अन्य हिस्सों में हमले तेज कर दिए, जिससे युद्ध खत्म करने की ओर किसी भी प्रगति को लेकर संदेह पैदा हो गया है। 

यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख डेविड अराखमिया ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता डिजिटल माध्यम से शुक्रवार को बहाल होने की उम्मीद है। इस बीच, यूक्रेन की संसद के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायता बढ़ाने के लिए अमेरिका पर जोर देने के वास्ते वाशिंगटन की यात्रा की। उन्होंने कहा कि उनके देश को और सैन्य उपकरण, और वित्तीय सहायता तथा रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों की आवश्यकता है। 

यूक्रेन की संसद की सदस्य एनेस्तासिया रेडिना ने यूक्रेन के दूतावास में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें रूसी सैनिकों को अपनी सरजमीं से खदेड़ने की आवश्यकता है और उसके लिए हमें हथियारों की जरूरत है।’’ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के समक्ष सीधे यह मांग रखी। 

इनपुट-भाषा

Latest World News