A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Ukraine News: यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम चाहते हैं संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 'एंतोनियो गुतारेस'

Russia Ukraine News: यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम चाहते हैं संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 'एंतोनियो गुतारेस'

गुतारेस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के विश्वव्यापी मानवीय अभियानों के प्रमुख 'अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स' से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम की संभावना का पता लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि ग्रिफिथ्स पहले ही इस संबंध में कुछ कदम उठा भी चुके हैं। 

UN chief 'Antonio Guterres' wants humanitarian ceasefire in Ukraine- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UN chief 'Antonio Guterres' wants humanitarian ceasefire in Ukraine

Highlights

  • यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम चाहते हैं संयुक्त राष्ट्र प्रमुख 'एंतोनियो गुतारेस'
  • अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स को संघर्ष विराम की संभावना का पता लाने को कहा- गुतारेस
  • ग्रिफिथ्स पहले ही इस संबंध में कुछ कदम उठा भी चुके हैं- गुतारेस

Russia Ukraine News:  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने 'यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम' की संभावित व्यवस्थाओं का पता लगाने के लिए एक पहल की है, ताकि अत्यंत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जा सके और एक महीने से अधिक दिनों तक जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए राजनीतिक वार्ता के लिए एक मार्ग प्रशस्त किया जाए। 

अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स को सौंपी जिम्मेदारी

गुतारेस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के विश्वव्यापी मानवीय अभियानों के प्रमुख 'अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स' से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम की संभावना का पता लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि ग्रिफिथ्स पहले ही इस संबंध में कुछ कदम उठा भी चुके हैं। 

'हजारों लोगों की बेवजह जान गई'

गौरतलब है कि 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दो मार्च और 24 मार्च को तत्काल युद्ध समाप्त करने का आह्वान किया था। गुतारेस ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि 'संयुक्त राष्ट्र के लिए यह पहल करने' का वक्त है। महासचिव ने कहा कि, '24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने के बाद से हजारों लोगों की बेवजह जान गई, करीब एक करोड़ लोग विस्थापित हुए।' इनपुट- भाषा

Latest World News