Russia Ukraine News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ वैश्विक विरोध का आग्रह किया है। ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा- ' 24 मार्च से यूक्रेन का समर्थन करने के लिए, स्वतंत्रता और जीवन का समर्थन करने के लिए, अपने चौकों पर, अपनी सड़कों पर, अपने आपको देखने और सुने जाने के लिए यूक्रेन के प्रतीकों के साथ आएं।'
बता दें रूस और यूक्रने के बीच चल रही जंग को अब 28 दिन हो गए हैं। दोनों देश पूरी ताकत के साथ युद्ध लड़ रहे हैं। दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है। ताकतवर रूस यूक्रेन को हर दिन तबाह कर रहा है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की रूस के खिलाफ वैश्विक विरोध का आग्रह कर रहे हैं।
ज़ेलेंस्की के आग्रह का कितना प्रभाव पड़ता है वो तो देखने वाली बात होगी, लेकिन फिलहाल इस्राइल ने रूस के डर से यूक्रेन को NSO ग्रुप के पेगासस स्पाइवेयर खरीदने से रोक दिया है। इसी बीच बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस द्वारा लाया गया मानवीय मसौदा प्रस्ताव विफल रहा। इस प्रस्ताव पर मतदान से भारत समेत 13 देशों ने परहेज किया। सिर्फ रूस और चिन ने इस प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की।
Latest World News