A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Ukraine News : यूक्रेन देगा रूस को कड़ी टक्कर ? राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- पश्चिमी देश भेज रहे हथियार

Russia Ukraine News : यूक्रेन देगा रूस को कड़ी टक्कर ? राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- पश्चिमी देश भेज रहे हथियार

राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुकी है वहां उसे यूक्रेन के सैनिकों से भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

President Zelensky,Ukraine- India TV Hindi Image Source : AP President Zelensky,Ukraine

Highlights

  • जेलेंस्की ने दावा किया- फ्रांस के राष्ट्रपति से हुई बात
  • पश्चिम के सहयोगी देश भेज रहे हैं हथियार और अन्य सामान

Russia Ukraine News : यूक्रेन में जहां एक ओर रूसी सेना कहर बरपा रही है वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि पश्चिमी के सहयोगी देश उसे हथियार भेज रहे हैं। जेलेंस्की ने यह भी दावा किया है कि उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात हुई है। यूक्रेन के लिए हथियार और अन्य सामान भेजे जा रहे हैं। यह जानकारी जेलेंस्की ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

इससे पहले कीव में रूसी सेना से जंग तेज होने के बाद अमेरिका ने जेलेंस्की को कीव से सुरक्षित रेस्कूय का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे गोला-बारूद की जरूरत है। मैं कीव नहीं छोड़ूंगा। 

आपको बता दें कि राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुकी है वहां उसे यूक्रेन के सैनिकों से भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। कीव के मध्य इलाके में जबर्दस्त गोलीबारी हो रही है। कीव के कई इलाकों में रूस की सेना का कब्जा है और रूस की सेना आगे बढ़ रही है।

इस बीच जेलेंस्की पर मंडराते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने उन्हें सुरक्षित कीव से बाहर निकालने का ऑफर दिया लेकिन जेलेंस्की ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इससे पहले भी उन्होंने वीडियो संदेश में यूक्रेन के नागरिकों से अपील की थी कि अब वक्त आ गया है कि वे हथियार उठा लें। 

Latest World News