रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन लगातार युद्ध के लिए उकसा रहा है। हाल ही में यूक्रेन ने सीजफायर का उल्लंघन भी किया है। रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने मोर्टार शेल्स और ग्रेनेड्स दागे हैं। अब इससे रूस भी भड़क गया है और इसे समझौते का उल्लंघन बताया है। ये ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका लगातार रूस पर दबाव बनाए हुए है।
इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी 'AFP' के मुताबिक, यूक्रेन के नेता ने कहा, ऐसे संकेत नहीं देख रहे हैं कि रूस ने सेना की टुकड़ियों को सीमा से वापस बुला लिया है। बॉर्डर पर थोड़ा बदलाव जरूर देखा गया है। मुझे लगता है हम इस बदलाव को बिल्कुल ये नहीं कह सकते हैं कि सीमा से सेना की टुकड़ियों को हटा लिया है।'
अमेरिका ने दी रूस को चेतावनी-
दूसरी तरफ, अमेरिका भी इस पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं। अमेरिका की तरफ से दावा किया गया था, यूक्रेन बॉर्डर पर अमेरिका ज्यादा सेना तैनात कर रहा है। करीब 7 हजार सेना की टुकड़ियों को रूस ने बॉर्डर पर तैनात किया है। रूस ने झूठा दावा किया था कि सीमा से उसकी सेनाएं वापस लौट चुकी हैं।'
कभी भी हो सकता है हमला- अमेरिका
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने आशंका जताई है कि हमला किसी भी समय हो सकता है। साकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
हमारा मानना है कि हमला कभी भी हो सकता है और रूस कोई फर्जी बहाना बनाकर हमला कर सकता है। हम इसके बारे में बात कर चुके हैं, हमने ऐसी चीजें अतीत में देखी हैं। आपने जिन खबरों का हवाला दिया यह उस तक सीमित नहीं है। डोन्बास में उकसावे के दावे, मीडिया में झूठी खबरें प्रसारित करने जैसी खबरें आ रही हैं। मुझे लगता है कि आपको अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए क्योंकि रूस फर्जी वीडियो, रासायनिक हथियारों के प्रयोग या सैनिकों पर हमले की झूठी बात कह कर हमला कर सकता है।
Latest World News