A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Ukraine News: यूक्रेन का दावा: रूस ने रिहायशी इलाकों में तेज की गोलाबारी

Russia Ukraine News: यूक्रेन का दावा: रूस ने रिहायशी इलाकों में तेज की गोलाबारी

 यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में रूसी बलों ने गोलाबारी तेज कर दी है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया।

Russia Ukraine News- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Russia Ukraine News

Highlights

  • यूक्रेन ने अपने लोगों से लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने का आग्रह किया
  • पुतिन ने कहा-कीव शत्रुता समाप्त कर दे, तभी रुकेगा युद्ध

Russia Ukraine News: यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में रूसी बलों ने गोलाबारी तेज कर दी है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया। यूक्रेन के नेता ने अपने लोगों से लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने का आग्रह किया है। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के हमलों को केवल तभी रोका जा सकता है, जब कीव शत्रुता समाप्त कर दे। राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया कि कीव के बाह्य इलाकों में, उत्तर में चेर्निहिव, दक्षिण में मायकोलाइव और देश के दूसरा सबसे बड़े शहर खारकीव में रविवार देर रात गोलाबारी की गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, खारकीव के रिहायशी इलाकों में तोपों से गोले दागे गए और गोलाबारी में एक टेलीविजन टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

युद्ध की विभीषिका के दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव में सैकड़ों पुरुष देश की सेना में शामिल होने के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। यूक्रेन की सरकार ने एक आदेश जारी कर 18 से 60 साल के उम्र के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है ताकि सैन्य कार्यों के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

उधर, रूस-यूक्रेन युद्ध के 12वें दिन पोलैंड ने अपने विमान चालक यूक्रेन भेजने और अपने हवाई क्षेत्रों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कीव सरकार के लगभग सभी प्रभावी विमान नष्ट करने का काम किया जा चुका है।

राष्ट्रपति जेलेंस्‍की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया कि कीव के बाह्य इलाकों में, उत्तर में चेर्निहिव, दक्षिण में मायकोलाइव और देश के दूसरा सबसे बड़े शहर खारकीव में रविवार देर रात गोलाबारी की गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, खारकीव के रिहायशी इलाकों में तोपों से गोले दागे गए और गोलाबारी में एक टेलीविजन टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

Latest World News