कीव : यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे सभी भारतीयों को जल्द से जल्द कीव छोड़ने के लिए भारतीय दूतावास की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कीव में फंसे छात्र और अन्य भारतीय जैसे भी हो कीव शहर को छोड़कर वहां से बाहर निकलें। आपको बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले का आज छठा दिन है। जानकारी के मुताबिक रूस की सेना का एक बड़ा काफिला कीव की ओर कूच कर रहा है। इस बीच रूस की ओर से कीव समेत अन्य शहरों पर हवाई हमले भी जारी हैं।
https://twitter.com/IndiainUkraine/status/1498545929565126658
ऑपरेशन गंगा के जरिए घर वापसी
हालांकि भारत की तरफ से यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी सरकार ऑपरेशन गंगा के द्वारा अपने नागरिकों को वापस ला रही है। यूक्रेन की सीमा से सटे देशों की सीमा के जरिए इन छात्रों को बाहर निकाला जा रहा है। एयर इंडिया के विमानों से इन छात्रों और अन्य भारतीयों को वापस लाया जा रहा है।
Latest World News