A
Hindi News विदेश यूरोप Russia ukraine news : रूस पर यूक्रेन के बूचा शहर में नरसंहार के आरोप, अमेरिका ने पुतिन की बेटियों पर लगाया बैन, बुलाई गई ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक

Russia ukraine news : रूस पर यूक्रेन के बूचा शहर में नरसंहार के आरोप, अमेरिका ने पुतिन की बेटियों पर लगाया बैन, बुलाई गई ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक

बूचा अटैक के बाद आज UN में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में रूस को काउंसिल से बाहर निकालने के लिए वोटिंग कराई जा सकती है। वहीं बूचा में आम नागरिकों के मारे जाने पर दुनियाभर में रूस की आलोचना हो रही है। 

अमेरिका ने पुतिन की बेटियों पर लगाया बैन- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अमेरिका ने पुतिन की बेटियों पर लगाया बैन

Highlights

  • रूस पर यूक्रेन के बूचा शहर में नरसंहार के आरोप
  • अमेरिका ने पुतिन की बेटियों पर लगाया बैन
  • बुलाई गई ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक

Russia ukraine news: रूस-यूक्रेन जंग का आज 43वां दिन है। युद्ध के 42वें दिन यानी बुधवार को रूसी सेना ने खार्किव के एक ऑयल डिपो पर हमला कर उसे तबाह कर दिया। वहीं रूस पर यूक्रेन के बूचा शहर में भी नरसंहार के आरोप लगे हैं।  मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको के मुताबिक शहर में अब तक 210 बच्चों समेत 5100 नाकरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं रूस के मिसाइल हमले में 50 लोग जिंदा जल गए हैं। 

इस बीच खबर है कि यूक्रेन के बूचा में रूसी अटैक में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की दोनों बेटियों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि पुतिन की दोनों बेटियां रूस में सरकार के साथ काम करती हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया है। 

बता दें, बूचा अटैक के बाद आज UN में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में रूस को काउंसिल से बाहर निकालने के लिए वोटिंग कराई जा सकती है। वहीं बूचा में आम नागरिकों के मारे जाने पर दुनियाभर में रूस की आलोचना हो रही है। 

Latest World News