Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन से लगातार रूसी हमले को लेकर खतरनाक वीडियो सामने आ रहे हैं। इधर भारत सरकार लगातार ऑपरेशन गंगा के तहत युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को ला रही है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर जारी हमलों को लेकर अपने ताजा बयान में कहा है कि हम अपना मिशन, लक्ष्य हासिल होने तक जारी रखेंगे। कीव पर कब्जे के लिए रूसी टैंक का काफिला लगातार आगे बढ़ रहा है। नेक्सटा टीवी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
कार में लगे कैमरे में कैद हुआ तबाही का मंजर
नेक्सटा टीवी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूक्रेन के चेर्निहाइव शहर में एक कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे में हमले का एक वीडियो कैद हुआ है, जिसमें सड़क पर जा रही कार के सामने ही एक बिल्डिंग पर मिसाइल आ गिरती है। जिस तरह से यूक्रेन पर मिसाइल अटैक हो रहे हैं वो कहीं न कहीं चिंताजनक हैं। बता दें कि, रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से घेर लिया है। यूक्रेन में मिसाइल हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि वह पीछे नहीं हटने वाले हैं और वह डरेंगे नहीं।
रूसी मिसाइल से बाल-बाल बचा ये शख्स
रूस और यूक्रेन वॉर के बीच कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसे देखकर किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े हो जाएं। यूक्रेन के लोग रूसी हमलों का वीडियो बनाकर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। एक दूसरे वायरल वीडियो में एक शख्स एक बिल्डिंग के किनारे खड़े होकर वीडियो बनाता दिख रहा है। वह कैमरे में देखकर कुछ बात कर रहा है कि तभी एक रूसी मिसाइल तेजी से आती है और ऊपर बिल्डिंग पर टकरा जाती है। शख्स लड़खड़ा कर जमीन पर गिर जाता है और फिर उठकर भागने लगता है। बता दें वीडियो में साफ नहीं हो रहा है कि शख्स किस जगह यह वीडियो शूट कर रहा था। इस वीडियो को नेक्सटा टीवी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट ने शेयर किया है।
रूसी बोला- आम नागरिकों को मारने का मिला था आदेश
जंग के बीच यूक्रेन में एक रूसी को पकड़ा गया है। दावा किया जा रहा है कि उसने कहा कि उसको आम नागरिकों को मारने का भी आदेश था। उसने बताया कि वह फरवरी में यूक्रेन आ गया था।
Latest World News