A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Ukraine News: यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, पोलैंड-बेलारूस बॉर्डर पर होगी रूस-यूक्रेन की अगली बैठक

Russia Ukraine News: यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, पोलैंड-बेलारूस बॉर्डर पर होगी रूस-यूक्रेन की अगली बैठक

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रूस ने यूक्रेन को बातचीत का प्रस्ताव दिया है। दोनों देशों के बीच बेलारूस बॉर्डर पर बातचीत हो सकती है। पहले रूस बेलारूस में बातचीत करना चाहता था, जिसे यूक्रेन ने खारिज कर दिया था।

Russia Ukraine News- India TV Hindi Image Source : PTI Russia Ukraine News

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है। रूसी सेना कीव की तरफ बढ़ रही है। इस बीच रूस ने यूक्रेन को बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव दिया था और रूस का डेलिगेशन भी बेलारूस पहुंच गया था। लेकिन यूक्रेन ने बेलारूस में बातचीत करने से इनकार कर दिया था। बाद में दोनों देशों के बीच बेलारूस बॉर्डर को लेकर सहमति बन गई थी। रूस अब बेलारूस की धरती से न्यूक्लियर हथियार इस्तेमाल कर सकेगा। बेलारूस की सरकार ने रूस को इजाजत दी। दोनों देशों के बीच बातचीत का रास्त साफ होने से स्थिति सुधरने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

Latest World News

Live updates : Russia Ukraine 28 Feb

  • 11:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस ने अपने सभी लोगों को विदेश में पैसा ट्रांसफर करने पर रोक लगाई

    समाचार एजेंसी एएफपी ने क्रेमलिन के हवाले से बताया कि रूस ने सभी निवासियों को विदेश में पैसा ट्रांसफर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

  • 11:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कीव पर फिर रूसी हमला, जोरदार धमाकों से दहली यूक्रेन की राजधानी

    द कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के जोरदार हमले की खबर दी है। इसके मुताबिक कीव में कई जगह जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी है। कई इलाकों में एक के बाद एक कई धमकों की आवाज सुनी गई है।

  • 11:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस-यूक्रेन के बीच पहले दौर की वार्ता संपन्न

    यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा कि संघर्ष समाप्त करने को लेकर रूस के साथ पहले दौर की वार्ता संपन्न हो गई है और जल्द ही अन्य दौर की वार्ता हो सकती है।

  • 11:29 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस-यूक्रेन की अगली बैठक पोलैंड-बेलारूस बॉर्डर पर होगी

    रूस-यूक्रेन की अगली बैठक पोलैंड-बेलारूस बॉर्डर पर होगी। रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने रूस के प्रतिनिधिमंडल प्रमुख के हवाले से ये जानकारी दी है। सोमवार को बेलारूस में करीब 3 घंटे चली रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में युद्ध रोकने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। यूक्रेन ने डॉनबास, क्रीमिया से रूसी सेना को हटाने के लिए कहा है।

  • 10:00 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूक्रेन समाधान तभी संभव है जब रूस के सुरक्षा हितों पर विचार किया जाए- पुतिन ने फ्रांस से कहा

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा कि यूक्रेन समाधान तभी संभव है जब रूस के सुरक्षा हितों पर विचार किया जाए। रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने ये जानकारी दी है।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    खारकीव शहर में कम से कम 44 लोग घायल: यूक्रेन के अधिकारी

    यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस के हमले में देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में कम से कम 44 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से सात लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले ये सभी लोग आम नागरिक थे। राज्य आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि सोमवार को रिहायशी इलाकों में हुई बमबारी से हुए नुकसान का पता लगाया जाना अभी बाकी है। यूक्रेन में सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो में रिहायशी इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है। हालांकि, रूस की सेना रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के आरोपों से लगातार इंकार कर रही है।

  • 9:45 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस के कई मीडिया प्रतिष्ठानों की वेबसाइट हैक, कई को रूस सरकार ने किया अवरुद्ध

    रूस के कई मीडिया संस्थानों की वेबसाइट सोमवार को हैक हो गईं जिसमें यूक्रेन पर मॉस्को के हमले की निंदा करने वाला संदेश उनके मुख्य पेज पर दिखाई दे रहा था, जबकि कई अन्य को रूसी अधिकारियों ने युद्ध की कवरेज को लेकर अवरुद्ध कर दिया था। मीडिया को निशाना बनाना आम रूसियों के बीच बढ़ती युद्ध-विरोधी भावना का संकेत देता है, भले ही यह पता नहीं है कि हैकिंग के लिए कौन जिम्मेदार है। इससे असंतोष को दबाने के लिए सरकार के लगातार जारी प्रयास का प्रमाण भी मिलता है। रूस के सरकारी संचार और मीडिया वाचडॉग ‘रोसकोम्नाडज़ोर’ ने आक्रमण की कवरेज को लेकर कई रूसी और यूक्रेनी मीडिया संस्थानों को अवरुद्ध कर दिया। 

  • 9:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूक्रेन की ओर से 16 बच्चों सहित 352 लोगों की मृत्यु हुई हैं- संयुक्त राष्ट्र महासभा की इमरजेंसी बैठक में यूक्रेन के प्रतिनिधि

    आज तक, यूक्रेन की ओर से 16 बच्चों सहित 352 लोगों की मृत्यु हुई हैं। मृत्य का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गोलाबारी अभी भी जारी है: संयुक्त राष्ट्र महासभा की इमरजेंसी बैठक में यूक्रेन के प्रतिनिधि

     

  • 9:08 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र शुरू हुआ

    यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का 11वां आपातकालीन विशेष सत्र शुरू हुआ। संयुक्त राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है, यह कोई समाधान नहीं है, एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से है... मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि संयुक्त राष्ट्र सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    ज़ेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन से यूक्रेन को तत्काल प्रभाव से ईयू की सदस्यता देने की अपील की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ (European Union) से एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से यूक्रेन को "तत्काल" सदस्यता देने की अपील की है। उन्‍होंने रूसी सैनिकों से कहा कि 'अपनी जान बचाएं और यूक्रेन छोड़ें'। उन्‍होंने यह भी कहा कि यूक्रेन रूस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के इच्छुक कैदियों को सैन्‍य अनुभव के साथ रिहा करेगा। 

  • 7:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में चल रही बातचीत खत्म हो गई है

    रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में चल रही बातचीत खत्म हो गई है। बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल की करीब 3 घंटे से अधिक बातचीत हुई। हालांकि, पहले दिन की बातचीत में युद्ध को नहीं रोका जा सका है।

  • 7:33 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस ने ब्रिटेन समेत 36 देशों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया

    यू्क्रेन से जारी वार्ता के बीच रूस ने यूरोपियन देशों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। रूस ने ब्रिटेन समेत 36 देशों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। बता दें कि यूरोप के ये देश रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा चुके हैं। यूरोपीय संघ ने रूस की एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने पर सहमति व्यक्त की है। इसी वजह से रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को अपना जेनेवा दौरा रद्द करना पड़ा. लावरोवा यूएन की बैठक में शामिल होने के लिए जाने वाले थे।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमेरिका ने रूसी केंद्रीय बैंक, सरकारी निवेश कोष पर प्रतिबंध लगाया

    अमेरिकी वित्त विभाग ने सोमवार को रूस के केंद्रीय बैंक और सरकारी निवेश कोष पर नये प्रतिबंध लगाये। यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में अमेरिका ने यह कदम उठाया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि यह अमेरिकी वित्त विभाग का रूस की अर्थव्यवस्था को लेकर उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उसने कहा कि जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जापान, यूरोपीय संघ और अन्य देश अमेरिका के साथ मिलकर प्रतिबंधों के जरिये रूस के केंद्रीय बैंक को निशाना बना रहे हैं। वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा, ‘‘हमने आज जो उल्लेखनीय कदम उठाया है, वह रूस की अपनी गतिविधियों को वित्तपोषित करने को संपत्ति के उपयोग की क्षमता को सीमित कर देगा।’’ वित्त विभाग के अनुसार, इस कदम से रूसी केंद्रीय बैंक अमेरिका या किसी अमेरिकी इकाई से कोई कोष नहीं जुटा पाएगा। जो बाइडन प्रशासन के अनुसार इस कदम से रूस के अरबों डॉलर के वित्तपोषण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पीएम मोदी यूक्रेन के हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे- सूत्र

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के हालात को लेकर जल्द ही एक और उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अमेरिका ने बेलारूस में अपने दूतावास को बंद किया

    अमेरिका के विदेश विभाग ने बेलारूस में अपने दूतावास को बंद कर दिया है। विभाग ने यूक्रेन में युद्ध के कारण रूस में अमेरिकी दूतावास के गैर-आवश्यक कर्मचारियों को वापस आने की अनुमति दी है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को एक बयान में मिन्स्क में दूतावास में संचालन को स्थगित करने और मॉस्को से दूतावास कर्मियों के प्रस्थान की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन में रूसी सैन्य बलों द्वारा किए गए अनुचित हमले की वजह से सामने आए सुरक्षा मुद्दों के कारण हमने ये कदम उठाए हैं।’’

  • 7:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कीव शहर को खाली करें यूक्रेनी नागरिक- रूसी फौज ने कहा

    रूसी फौज ने यूक्रेनी नागरिकों से कीव शहर को खाली करने के लिए कहा है। रूसी सेना कीव के लोगों को निकलने का रास्ता देगी। 

  • 6:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोल्दोवा में निकासी प्रक्रिया की भी देखरेख करेंगे- अरिंदम बागची

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोल्दोवा में निकासी प्रक्रिया की भी देखरेख करेंगे। यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में हमने विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे।

  • 6:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    हम दवाओं के साथ मानवीय सहायता यूक्रेन भेजेंगे- अरिंदम बागची

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोमवार को कहा कि, भारतीय को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अगर ज़रुरत पड़ेगी तो हम भारतीय वायुसेना की भी मदद लेंगे। हम दवाओं के साथ मानवीय सहायता यूक्रेन भेजेंगे। 

  • 5:43 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का दिल्ली हवाईअड्डे पर स्वागत किया गया

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने एयर इंडिया के विशेष विमान से यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का दिल्ली हवाईअड्डे पर स्वागत किया। दिल्ली हवाईअड्डा पर सोमवार को यूक्रेन से भारत लौटी छात्रा सोनम ने कहा कि, मैं धन्यवाद करना चाहती हूं कि हमें ऐसी परिस्थिति से निकाला गया और मैं भारत सरकार से आवेदन करती हूं कि जो बच्चे कीव और बाकी के क्षेत्रों में गंभीर स्थिति में फंसे हुए हैं उन्हें भी वापस लाया जाए।

  • 5:39 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस ने परमाणु युद्ध की तैयारी शुरू की, रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक का दावा

    रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल की बेलारूस में बातचीत के बाद बड़ा दावा किया है। रूस ने परमाणु युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है।

  • 5:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    एस जयशंकर ने पोलैंड के विदेश मामलों के मंत्री के साथ यूक्रेन के घटनाक्रम पर चर्चा की

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पोलैंड के विदेश मामलों के मंत्री के साथ यूक्रेन के घटनाक्रम पर चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि हम यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए पोलैंड की मदद की सराहना करते हैं।

  • 5:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    विशेष विमान के जरिये बुडापेस्ट से भारतीयों को स्वदेश लायेगी स्पाइस जेट

    एयर इंडिया के बाद अब विमानन कंपनी स्पाइस जेट भी यूक्रेन में फंसे नागरिकों को पड़ोसी देश हंगरी से अपने विशेष विमान के जरिये स्वदेश वापस लेकर आयेगी। बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन गंगा के तहत वापस स्वदेश लाया जा रहा है। इन नागरिकों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से लाया जा रहा है। स्पाइस जेट ने बताया कि उसका विशेष विमान दिल्ली से बुडापेस्ट के लिये उड़ान भरेगा और वह जॉर्जिया कुतैसी के रास्ते स्वदेश लौटेगा। कंपनी ने बताया कि वह संबंधित प्रशासन से बात करके और उड़ानों को संचालित करने की योजना बना रही है। अब तक टाटा की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया बुखारेस्ट, रोमानिया और हंगरी से भारतीय नागरिकों को वापस लाने में जुटी है।

  • 5:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी में मदद के लिए चार कैबिनेट मंत्री भेजे जा रहे: केंद्र

    केंद्र सरकार ने सोमवार को केरल उच्च न्यायालय को सूचित किया कि रूसी हमले के बाद यूक्रेन में फंसे करीब 19 हजार भारतीयों की सुरक्षित वापसी में सहायता करने के लिए वह अपने चार कैबिनेट मंत्रियों को भेज रहा है। न्यायमूर्ति एन नागरेश की अदालत को यह जानकारी सहायक सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) एस मनु ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। 

  • 5:04 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बहुत अहम

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से कहा कि 'अगले 24 घंटे' यूक्रेन के लिए 'बहुत अहम' होंगे क्योंकि रूस के साथ उसका संघर्ष जारी है। आरटी की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में खुलासा किया कि जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनका मानना है कि 'अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि है,' जबकि जॉनसन ने कहा "वह यूके से रक्षात्मक सहायता सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए वह सब कुछ करेंगे और सहयोगी यूक्रेन पहुंचे।" आरटी ने बताया कि जॉनसन ने जेलेंस्की के 'नेतृत्व' की 'प्रशंसा' की।

  • 4:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रूस-यूक्रेन के बीच बेलारूस की सीमा पर बातचीत जारी

    यूक्रेन और रूस के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों के बीच बेलारूस की सीमा पर बातचीत शुरू हो गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि वार्ता के लिए यूक्रेन का लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी है।

  • 4:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मैं पोलैंड जा रहा हूं, हम समन्वय के साथ लोगों को निकालने की चेष्टा करेंगे- केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

    मैं पोलैंड जा रहा हूं। हम समन्वय के साथ लोगों को निकालने की चेष्टा करेंगे। प्रधानमंत्री ने संदेश दिया हैं कि लोगों को सुरक्षित निकालकर उन्हें उनके घर तक पहुंचाना है: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस भारत लाने और पोलैंड जाने से पहले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

  • 3:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत के लिए पहुंचा: राष्ट्रपति कार्यालय

    यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को कहा कि बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत के लिए उसका एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इस बातचीत से युद्ध का कोई समाधान होगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि वह रूस से तत्काल संघर्षविराम की मांग करेगा। तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन में अपने युद्ध से या वार्ता से रूस अंततः क्या चाहता है। गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया और दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है।

  • 2:36 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    बातचीत के लिए पहुंचा रूस-यूक्रेन

    बेलारूस बॉर्डर में रूस और यूक्रेन की बातचीत हो रही है। दोनों देशों का डेलीगेशन यहां मौजूद है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, 'रूस से सीजफायर रोकने की मांग करेंगे। हम चाहते हैं कि रूस अपनी सेना वापस लेकर चला जाए।'

  • 1:31 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    दोपहर ढाई बजे शुरू होगी रूस-यूक्रेन की बातचीत

    भारत के समयानुसार दोपहर ढाई बजे रूस-यूक्रेन की बातचीत शुरू होगी।

  • 12:35 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    यूक्रेन का दावा

    यूक्रेन ने 5300 रूसी सैनिकों को मारे जाने का दावा किया। यूक्रेन ने रूस के 29 फाइटर जेट और 29 हेलीकॉप्टर को मार गिराया है। रूस के 191 टैंक, 816 आर्मर्ड व्हीकल तबाह करने का दावा किया है। रूस के 3 ड्रोन, 2 पेट्रोल बोट भी तबाह करने का दावा किया।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    भारत के 4 मंत्री यूक्रेन जाएंगे

    भारत के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में जाएंगे। जनरल वीके सिंह, किरेन रिजीजू समेत चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों में भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग में लिया गया फैसला।

  • 10:38 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    यूक्रेन में रूस ने भेजे 400 लड़ाके

    जानकारी के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को मारने के लिए रूस ने 400 लड़ाके भेजे हैं। ये सभी लड़ाके जेलेंस्की की तलाश कर रहे हैं। जेलेंस्की का सफाया करके कीव पर पूरी तरह कंट्रोल करना चाहते हैं रूस।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    रूबल 30 प्रतिशत तक गिरा

    रूसी करेंसी रूबल का दाम करीब 30 प्रतिशत गिरा। ऑस्ट्रेलिया भी इस युद्ध में यूक्रेन के साथ आ गया है। 

  • 8:43 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    UNGA की आपात बैठक

    यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर आज UNSC में UNGA का इमरजेंसी सेशन होगा।

  • 8:37 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    रूस पर EU की बड़ी कार्रवाई

    यूरोपीय संघ ने रूस के सेंट्रल बैंक के भंडार और संपत्ति के प्रबंधन से संबंधित कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

  • 8:07 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया ऑस्ट्रेलिया

    रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया आगे आ गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कहा कि वह रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन को हथियार मुहैया करायेगा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर कई प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।

  • 7:52 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की EU प्रेसिडेंट से बात

    यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'मैंने उर्सुला वॉन डेर लेन से फोन पर बात की। यूक्रेन की रक्षा औप वित्तीय क्षमता को बढ़ाने पर विचार किया गया। साथ ही यूक्रेन की EU की मेंबरशिप पर भी चर्चा की गई।'

  • 7:13 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    जी7 देशों का यूक्रेन को समर्थन

    यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन और जी7 देशों के विदेश मंत्रियों ने यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बात की है। सभी देशों ने यूक्रेन के साथ एकजुट समर्थन व्यक्त किया है और युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। जी7 देशों ने यूक्रेन को सुरक्षा, आर्थिक और मानवीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।'