रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है। ऐसे में भारत के लिए यूक्रेन से अपने छात्रों को बाहर निकालना किसी चुनौती से कम नहीं है। भारत सरकार लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है। ऑपरेशन गंगा के तहत हजारों छात्रों को सुरक्षित बचाकर लाया जा चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई-लेवल मीटिंग में एक बड़ा फैसला किया था। उन्होंने 4 मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय किया था।
ऑपरेशन गंगा के तहत नौवीं फ्लाइट नई दिल्ली पहुंच गई है। वहीं, मुंबई भी सातवीं फ्लाइट पहुंची है। मुंबई पहुंची फ्लाइट में सवार अधिकतर स्टूडेंट्स चेर्नोविज यूनिवर्सिटी में MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन गए हुए थे। छात्र जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो काफी भावुक करने वाला पल देखने को मिला जब बच्चों की मुलाकात अपने माता-पिता से हुई। बच्चों के सुरक्षित पाकर उनके माता-पिता भी काफी भावुक हो गए।
मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद छात्रों ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। माता-पिता ने अपने बच्चों का स्वागत चॉकलेट और बुके देकर किया। यहां बच्चों ने बंकर में छिपने और मिलिट्री से बचने की अपनी कहानी भी सुनाई। ये सुनकर उनके माता-पिता काफी भावुक हो गए। रोमानिया के बुखारेस्ट से 182 छात्रों को मुंबई पहुंचने वाली इस फ्लाइट को लेने के लिए नारायण राणे भी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हमारे साथी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक प्रयास अविराम जारी रखेंगे। नौवीं ऑपरेशन गंगा उड़ान 218 भारतीय नागरिकों के साथ बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना की गई थी।' दिल्ली एयरपोर्ट पर भी छात्रों को लेने के लिए भारी भीड़ थी। छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों को देखने के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रहे थे।
Latest World News