A
Hindi News विदेश यूरोप Russia Plane Crash: रूसी लड़ाकू विमान साइबेरिया में एक इमारत पर गिरा, दो पायलटों की मौत

Russia Plane Crash: रूसी लड़ाकू विमान साइबेरिया में एक इमारत पर गिरा, दो पायलटों की मौत

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच का युद्ध खत्म होने का नाम नही ले रहा है। इसी युद्ध में विजेता कौन होगा किसी को पता नहीं। दोनो के देशों के बीच जंग अब हवाई हमले वाली चल रही है। इसी दौरान रूस के एक रिहायशी शहर में हवाई दुर्घटना हो गया।

Russian fighter plane crashed into a building in Siberia- India TV Hindi Image Source : AP Russian fighter plane crashed into a building in Siberia

Highlights

  • रूसी लड़ाकू विमान रिहायशी इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया
  • हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई
  • इमारत में रहने वाले किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं

Russia Plane Crash: रूस के साइबेरियाई क्षेत्र के शहर इरकुत्स्क में रविवार को एक रूसी लड़ाकू विमान एक रिहायशी इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण उसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है जब इस क्षेत्र में कोई लड़ाकू विमान किसी रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इरकुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबजेव ने कहा कि विमान दो मंजिला एक निजी रिहायशी इमारत पर गिरा, जिसमें दो परिवार रहते हैं। इस दुर्घटना के कारण इमारत में रहने वाले किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को अस्थायी आवास और मुआवजे की पेशकश की जाएगी। दुर्घटना के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है और इस सिलसिले में आधिकारिक जांच शुरू हो गई है। 

पहले भी लड़ाकू विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

इससे कुछ दिन पहले 17 अक्टूबर को येस्क में एक रिहायशी इमारत के पास रूसी युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 19 अन्य लोग घायल हो गए थे। यह विमान दुर्घटनाएं यूक्रेन में चल रही लड़ाई के परिणामस्वरूप रूसी वायु सेना पर दबाव को दर्शाती हैं। रूसी विमान बनाने वाले संयंत्रों के एक सरकार नियंत्रित समूह यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी कर कहा कि रविवार को सुखोई-30 लड़ाकू विमान एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आग लग गई। इस दौरान विमान में कोई हथियार नहीं था। 

इरकुत्स्क शहर में ही किया जाता है सुखोई-30 लड़ाकू विमानों का निर्माण

रूसी सोशल नेटवर्क पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में लड़ाकू विमान को लगभग लंबवत गिरते हुए देखा जा सकता है। दुर्घटना के एक अन्य वीडियो में आग की लपटों से घिरी इमारत और आग बुझाने के लिए तैनात दमकलकर्मियों को देखा जा सकता है। छह लाख से अधिक आबादी वाला इरकुत्स्क शहर रूस का एक बड़ा औद्योगिक केंद्र है, जहां सुखोई-30 लड़ाकू विमानों का निर्माण किया जाता है। सुखोई-30 दो इंजनों वाला एक सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसका इस्तेमाल रूसी वायु सेना करती रही है। भारत और चीन समेत कई अन्य देशों की वायु सेना में भी यह विमान शामिल हैं। रूसी सेना की ओर से 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ शुरू किए गए आक्रमण के बाद यह 11वीं ऐसी घटना है, जिसमें युद्ध से संबंध नहीं रखने वाला लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

Latest World News