रूस ने यूक्रेन के ओडिसा पोर्ट पर तबाही मचा दी है। पिछले 48 घंटों में तीसरी बार ओडिसा के मायकोलैव पर रूस ने जबरदस्त मिसाइल हमला किया है। हमला इतना घातक तक कि बहुमंजिला इमारतों के परखच्चे उड़ गए और आसपास की बिल्डिंगों में भी भयंकर आग लग गई। हमले में बहुत अधिक संख्या में लोगों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है। यह यूक्रेन पर रूस के सबसे घातक हमलों में से एक है। रूसी हमले के बाद पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है। यूक्रेन के राहत और बचाव दल घटनास्थल पर लोगों की जिंदगी बचाने और मिसाइल हमले से लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने हमले का वीडियो शेयर कर रूस को आतंकी कहा है।
जेलेंस्की ने ट्वीट में हमले का दर्दनाक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ओडिसा, मायकोलैव। रूसी आतंकवादी हमारे देश के जीवन को नष्ट करने के प्रयास को जारी रखे हैं। दुर्भाग्य से, वहां लोगों की मौत हो गई है और घायल भी हैं। उन परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं! हमले से बौखलाए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा कि दुष्ट राज्य के पास ऐसी कोई मिसाइल नहीं है जो जीवन बचाने, एक-दूसरे का समर्थन करने और जीतने की हमारी इच्छा से अधिक शक्तिशाली हो। बता दें कि दो दिन पहले यूक्रेन द्वारा रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले समुद्री ब्रिज पर कीव द्वारा हमले के बाद पुतिन बौखला गए थे और यूक्रेन से बदला लेने की कसम खाई थी। इसके बाद से ही रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमलों को तेज कर दिया है।
जेलेंस्की ने कहा-भयानक समय से उबरेंगे और रूसी दुष्टों के हमलों का सामना करेंगे
रूस के भीषण हमले में मारे गए लोगों के परिवारजनों के प्रित संवेदनाएं व्यक्त करते वक्त जेलेंस्की ने ट्वीट में कहा कि मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो हमारे शहरों, हमारे लोगों, हमारे आकाश की रक्षा कर रहे हैं! मैं अपने सभी योद्धाओं, बचावकर्मियों, डॉक्टरों, स्थानीय अधिकारियों, स्वयंसेवकों... रूसी आतंक के परिणामों को खत्म करने में शामिल सभी लोगों का आभारी हूं! मैं उन बंदरगाह कर्मियों का आभारी हूं जो हमारे बुनियादी ढांचे को संरक्षित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं! साथ ही बिल्डरों और मरम्मत टीमों का भी जो लोगों को सामान्य जीवन स्थितियों को बहाल करने में मदद कर रहे हैं! हम सब मिलकर इस भयानक समय से उबरेंगे। और हम रूसी दुष्टों के हमलों का सामना करेंगे।
यह भी पढ़ें
पुतिन से बगावत के बाद वैगनर चीफ प्रिगोझिन का एक और वीडियो आया सामने, बताया आगे का खतरनाक प्लान
काला सागर में असैन्य पोतों को निशाना बना सकता है रूस, अमेरिका की सनसनीखेज रिपोर्ट से खलबली
Latest World News