Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है और फिलहाल इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे है। इस बीच रूसी सेना लगातार आक्रामक होती जा रही है। भले ही यूक्रेन को पश्चिमी देशों से हथियार मिल रहे हैं लेकिन रूस लगातार यूक्रेन में बमबारी कर रहा है। हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमलों की तीव्रता में इजाफा किया है।
रूस ने शहरों पर बरसाए बम
रूस ने यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों खार्किव और कीव पर भीषण बमबारी की है। रूस की ओर से किए गए इन हमलों में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और चार अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है। मेयर इहोर तेरेखोव ने अपने टेलीग्राम मैसेजिंग चैनल पर कहा कि मंगलवार आधी रात के बाद रूस की तरफ से की गई बमबारी में खार्किव में चार लोग मारे गए है। रूस के हमले में शहर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक डेरजप्रोम इमारत का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया है, जो 1920 के दशक की है। कीव में अधिकारियों ने बताया कि रूस की ओर से किए गए ड्रोन हमले को उन्होंने नाकाम कर दिया लेकिन उनका मलबा गिरने से छह लोग घायल हो गए।
रूस लगातार कर रहा है हमले
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर इससे पहले शनिवार रात को हमला किया था। इस ड्रोन हमले में 15 साल की एक लड़की की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं रूस ने यूक्रेन के मध्य क्षेत्र में भी मिसाइल हमले किए थे जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 21 लोग घायल हुए थे। हाल ही में रूस की सेना ने पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में अहम बढ़त बनाते हुए यूक्रेन के दो गांवों पर कब्जा भी कर लिया था (रॉयटर्स)
यह भी पढ़ें:
इजरायल का बड़ा कदम, जानें क्यों अब UN की एजेंसी गाजा में नहीं कर पाएगी लोगों की मदद
बीजिंग में स्कूल के पास चाकू से किया गया हमला, 3 बच्चों समेत 5 लोग हुए घायल
Latest World News