Russia Ukraine War: बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की ने ब्लैकरॉक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लैरी फिंक के साथ अपने देश के पुनर्निर्माण पर चर्चा की थी। लेकिन ठीक उससे एक दिन बाद गुरुवार को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया। गुरुवार की सुबह रूस ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसलाइलें दागी। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइलें दागीं, राजधानी कीव सहित कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई दी।
कई इलाकों में भारी नुकसान
राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में एक बड़ा हवाई हमला किया है। लगातार एक के बाद एक मिसाइलें दागी गई। इससे काफी नुकसान पहुंचा है।
कई शहरों की बत्ती गुल
धमाकों के बाद कई शहरों में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक कीव और खार्किव सहित प्रमुख यूक्रेनी शहरों पर रूसी मिसाइलों के एक बड़े पैमाने बैराज से हमला किया गया।
Latest World News