G7 समिट को संबोधित करने वाले पहले पादरी बनेंगे पोप फ्रांसिस, दुनिया को AI के खतरों से करेंगे आगाह
पोप फ्रांसिस G7 समिट को संबोधित करेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पोप फ्रांसिस को आमंत्रित किया है और उनकी भागीदारी की घोषणा की है।
बारी: पोप फ्रांसिस आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) से भलीभांति वाकिफ हैं। उनकी चिंता एआई के तेजी से बढ़ते दायरे को लेकर है और इसीलिए वह इस मुद्दे को G7 शिखर सम्मेलन जैसे विशाल मंच पर रखने जा रहे हैं। पिछले वर्ष पोप फ्रांसिस की एक 'डीपफेक' तस्वीर प्रसारित हुई थी, जिसमें वह एक सफेद रंग की मोटी जैकेट पहने हुए नजर आए थे। पोप फ्रांसिस दक्षिणी इटली में होने वाले इस वार्षिक सम्मेलन में शुक्रवार को G7 नेताओं को संबोधित करेंगे। फ्रांसिस इस सम्मेलन को संबोधित करने वाले पहले पादरी होंगे।
क्या चाहते हैं पोप
पोप इस अवसर का उपयोग उन देशों और वैश्विक निकायों के साथ मिलकर करना चाहते हैं, जो ओपन एआई के चैटजीपीटी चैटबॉट द्वारा शुरू किए गए 'जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' के इस्तेमाल के बाद एआई के सिलसिले में मजबूत सुरक्षा उपायों पर जोर दे रहे हैं। 'जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' एक प्रकार की कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीक है, जो किसी चित्र, ऑडियो और सिंथेटिक डेटा सहित विभिन्न प्रकार के कॉन्टेंट को बनाने में मदद करती है।
इटली की PM ने किया है पोप को आमंत्रित
अर्जेंटीना के रहने वाले पोप ने इस वर्ष अपने वार्षिक शांति संदेश में भी एआई का उचित रूप से इस्तेमाल करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संधि का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि करुणा, दया, नैतिकता और क्षमा जैसे मानवीय मूल्यों से रहित तकनीक का अनियंत्रित विकास बेहद खतरनाक हो सकता है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पोप फ्रांसिस को आमंत्रित किया है और उनकी भागीदारी की घोषणा की है। जॉर्जिया जानती हैं कि पोप की प्रसिद्धि और नैतिक अधिकार के कारण एआई को लेकर व्यापक चिंता और शांति व सामाजिक न्याय को लेकर उनकी प्राथमिकताओं का संभावित प्रभाव पड़ेगा। टोरंटो विश्वविद्यालय के एक राजनीतिक वैज्ञानिक जॉन किर्टन ने कहा, ''पोप बहुत ही खास हस्ती हैं।'' (एपी)
यह भी पढ़ें:
कुवैत अग्निकांड: 45 भारतीय नागरिकों के शवों की हुई पहचान, जानें किस वजह से भड़की थी भयानक आग