A
Hindi News विदेश यूरोप स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको ने यूक्रेन को दी धमकी, बोले 'रोक दी जाएगी डीजल की सप्लाई'

स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको ने यूक्रेन को दी धमकी, बोले 'रोक दी जाएगी डीजल की सप्लाई'

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने यूक्रेन को साफ संदेश दिया है। फिको ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर यूक्रेन के रास्ते स्लोवाकिया तक रूसी तेल का परिवहन जल्द ही शुरू नहीं हुआ तो यूक्रेन को डीजल की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

Slovakia PM Robert Fico - India TV Hindi Image Source : FILE AP Slovakia PM Robert Fico

प्राग: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको ने यूक्रेन को डीजल की सप्लाई रोकने की धमकी दी है। पीएम फिको का कहना है कि अगर यूक्रेन के रास्ते स्लोवाकिया तक रूसी तेल का परिवहन जल्द ही फिर से शुरू नहीं किया गया तो देश की स्लोवनाफ्ट रिफाइनरी, यूक्रेन को डीजल की आपूर्ति बंद कर देगी। यूक्रेन ने हाल ही में रूसी कंपनी लुकोइल से ड्रूजबा पाइपलाइन के ज़रिए स्लोवाकिया और हंगरी तक तेल के परिवहन को रोक दिया था। उसने जून में कंपनी को अपनी प्रतिबंध लिस्ट में डाल दिया था। स्लोवाकिया के वित्त मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि लुकोइल से यूक्रेन के जरिए स्लोवाकिया को तेल की डिलीवरी पहले ही बंद हो चुकी है।

क्या बोले पीएम फिको

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री फिको ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि यूक्रेन की ओर से लुकोइल पर लगाए गए प्रतिबंध को आगे लागू करने से यूक्रेन, स्लोवाकिया और हंगरी को ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा, "यदि यूक्रेन के माध्यम से रूसी तेल की आपूर्ति जल्द शुरू नहीं की गई तो स्लोवाकिया की कंपनी स्लोवनाफ्ट (जो यूक्रेनी खपत का दसवां हिस्सा कवर करती है) यूक्रेन को डीजल की आपूर्ति बंद कर देगी।"

फिको ने यूक्रेन के पीएम से की बात

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको ने शुक्रवार को यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल से फोन पर बात भी की थी और तेल की आपूर्ति को फिर से शुरू करने के लिए तकनीकी समाधान सुझाया था। फिको ने सोमवार को वीडियो संदेश में कहा था, "स्लोवाकिया की ओर से मैं दोहराता हूं कि हम तैयार हैं। मैं उन रिपोर्टों का स्वागत करता हूं जो पुष्टि करती हैं कि संबंधित वाणिज्यिक कंपनियां पहले से ही इस तकनीकी समाधान को कम से कम समय में लागू करने पर विचार कर रही हैं।" (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: 

कंबोडिया में 17 दिन पहले लापता सैन्य हेलिकॉप्टर का मिला मलबा, 2 पायलटों के शव बरामद

तालिबान का बड़ा फरमान, अब मान्य नहीं होंगे ये दस्तावेज; जानिए किया क्या है?

मोटापा समेत इन बीमारियों ने कर रखा है तानाशाह को परेशान, विदेशी दवाओं से होगा किम जोंग उन का इलाज?

Latest World News