ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान शहर में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कजान पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से मुलाकात की। ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच पेजेशकियन ने पश्चिम एशिया में शांति की आवश्यकता पर बल दिया और सभी पक्षों के साथ अपने अच्छे संबंधों के कारण संघर्ष को कम करने में भारत की भूमिका पर जोर दिया।
चुनाव जीतने के बाद ईरान के राष्ट्रपति बने पेजेशकियन और पीएम मोदी के बीच यह पहली मुलाकात है। दोनों नेताओं ने चाबहार बंदरगाह और अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) समेत प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को स्ट्रॉन्ग करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की।
'दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की'
फॉरेन सेक्रेटरी विक्रम मिसरी ने बताया कि पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन के बीच "सार्थक चर्चा" हुई। मिसरी ने कहा, "दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ते संघर्ष पर गहरी चिंता व्यक्त की और नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत के आह्वान को दोहराया। उन्होंने तनाव कम करने के लिए बातचीत और कूटनीति की आवश्यकता पर बल दिया।"
विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की
फॉरेन सेक्रेटरी ने कहा कि राष्ट्रपति पेजेशकियन ने क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि भारत सभी संबंधित पक्षों के साथ अपने अच्छे संबंधों के कारण संघर्ष को कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है। पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति को उनकी हालिया जीत पर बधाई दी और ईरान के साथ सदियों पुराने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। (Input With Pti)
Latest World News