A
Hindi News विदेश यूरोप भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या में पाकिस्तानी को उम्रकैद, ब्रिटेन में की थी वारदात

भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या में पाकिस्तानी को उम्रकैद, ब्रिटेन में की थी वारदात

ब्रिटेन में भारतीय मूल के रेस्तरां संचालक की हत्या करने वाले 25 वर्षीय पाकिस्तानी युवक को ब्रिटिश कोर्ट ने उम्र कैद की सजा दी है। इसी साल 14 फरवरी को पाकिस्तानी नागरिक ने कार की टक्कर से भारतीय मूल के रेस्तरां संचालक की हत्या कर दी थी।

ब्रिटिश कोर्ट। - India TV Hindi Image Source : AP ब्रिटिश कोर्ट।

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के रेस्तरां संचालक की हत्या करने के जुर्म में एक पाकिस्तानी नागरिक को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। ब्रिटेन की कोर्ट ने पाकिस्तानी मूल के 25 वर्षीय व्यक्ति को यह सजा दी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी नागरिक ने एक भारतीय रेस्तरां प्रबंधक की हत्या कर दी थी। अब कोर्ट ने इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

यह घटना इसी साल 14 फरवरी को दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के रीडिंग में उस वक्त घटित हुई थी, जब साइकिल से घर लौटने के दौरान, रेस्तरां प्रबंधक को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना में पाकिस्तानी नागरिक शाजेब खालिद को आरोपी पाया गया था। इसके बाद ब्रिटेन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। रीडिंग क्राउन अदालत में सुनवाई के बाद भारतीय मूल के 36 वर्षीय विग्नेश पट्टाभिरामन की हत्या के मामले में पिछले महीने इस पाकिस्तानी नागरिक को दोषी करार दिया गया था और इस सप्ताह की शुरुआत में अदालत ने उसे सजा सुनाई गई है।

जांच अधिकारी पाकिस्तानी को मिली सजा से खुश

भारतीय मूल के नागरिक की कार से टक्कर मार कर हत्या करने वाली पाकिस्तानी को उम्र कैद की सजा मिलने से जांच अधिकारी भी खुश नजर आ रहे हैं। टेम्स वैली पुलिस में प्रमुख अपराध इकाई के वरिष्ठ जांच अधिकारी, ‘डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर’ स्टुअर्ट ब्रैंगविन ने कहा, ‘‘खालिद को सुनाई गई लंबी सजा से मैं खुश हूं। यह उसके कृत्य की वास्तव में घृणित प्रकृति को दर्शाता है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें

कमला हैरिस के लिए ए. आर रहमान ने बनाया 30 मिनट का वीडियो, जानें दिया क्या संदेश

क्या है ईरान का "भूतिया बेड़ा", जिसने समंदर में मचा रखा है हंगामा; अमेरिका ने बढ़ाया प्रतिबंध

 

Latest World News