लंदन: जहां एक ओर स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में कोरोना वायरस को लेकर सख्त प्रतिबंध लागू हो चुके हैं वहीं दूसरी इंग्लैंड में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सरकार भी सीमित पाबंदियों लाग किए हुए है लेकिन नव वर्ष पर किसी तरह की बेहद सख्त लॉकडाउन का अंदेशा नहीं है। तीनों देशों ने रविवार को कुछ नए नियम जारी किए। इन नियमों के तहत मुख्य तौर पर लोगों को सामूहिक रूप से इकट्ठा होने की संख्या को सीमित कर दिया है। रेस्ट्रोरेंट, पब और नाइट क्लब पर भी पाबंदियां लागू की गई हैं जो इस इंडस्ट्री के लिए काफी नुकसानदायक होंगी।
वेल्स में एक नाइट क्लब के मैनेजर निक न्यूमैन का कहना है कि अलग-अलग पाबंदियों ने विचित्र स्थिति पैदा कर दी है। क्योंकि बॉर्डर से लगे हुए पब और अन्य जगहों पर अलग-अलग नियम लागू हो सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने सोमवार को कहा कि नए साल से पहले इंग्लैंड में कोई और प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए है और फिलहाल किसी तरह कि सख्त पाबंदियों को लागू नहीं करने के अपने फैसले पर बरकरार रहेगी।
हालांकि कोरोना को लेकर जारी पाबंदियों की वजह से ब्रिटेन में भी लोगों की क्रिसमस की छुट्ठी खराब हो गई है। नए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण के 98,515 नए मामले दर्ज किए गए और 143 लोगों की मौत हो गई। इंग्लैंड में एनएचएस ने बताया कि क्रिसमस के दिन 1,281 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 70% से ज्यादा थे।
Latest World News