A
Hindi News विदेश यूरोप इजरायल-हमास युद्ध में फिलिस्तीन के समर्थन में आए किम जोंग उन बना रहे खतरनाक प्लान, इस देश ने दी खुफिया रिपोर्ट

इजरायल-हमास युद्ध में फिलिस्तीन के समर्थन में आए किम जोंग उन बना रहे खतरनाक प्लान, इस देश ने दी खुफिया रिपोर्ट

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने इजरायल को हराने का संकल्प ले लिया है। दक्षिण कोरिया की खुफिया रिपोर्ट के अनुसार वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में हैं और उन्होंने अपने अधिकारियों को फिलिस्तीनियों की हर मदद करने का ऐलान किया है। वह हमास जैसे संगठनों को भी हथियार उपलब्ध करा सकते हैं।

किम जोंग उन, उत्तर कोरिया के नेता।- India TV Hindi Image Source : AP किम जोंग उन, उत्तर कोरिया के नेता।

इजरायल-हमास युद्ध में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की एंट्री भी हो गई है। वह फिलिस्तीन के समर्थन में आ गए हैं। किम जोंग उन ने अपने अधिकारियों को फिलिस्तीन का सपोर्ट करने का आदेश दे दिया है। साथ ही फिलिस्तीन को इजरायल से जंग के लिए उत्तर कोरिया ने हथियार उपलब्ध कराने का भी संकल्प लिया है। किम जोंग उन ने इजरायल को हराने के लिए अब खतरनाक प्लान बना रहे हैं। इसके लिए वह फिलिस्तीन समेत मध्य-पूर्व के अन्य देशों को भी हथियार उपलब्ध कराएंगे। दक्षिण कोरिया ने किम जोंग के प्लान को खुफिया रिपोर्ट में लीक कर दिया है। इससे दुनिया भर में खलबली मच गई है। 

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट है कि दक्षिण कोरियाई खुफिया जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने 'अधिकारियों को फिलिस्तीनियों का समर्थन करने का आदेश दिया है' और 'सैन्य समूहों को हथियार बेचने पर विचार कर सकते हैं। वह हमास और हिजबुल्ला जैसे संगठनों को भी हथियार बेच सकते हैं। ऐसा हुआ तो इजरायल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसी स्थिति में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की चुनौतियां और अधिक बढ़ जाएंगी। 

ईरान समर्थित हौथिस ने भी किया इजरायल पर हमला

किम जोंग द्वारा फिलिस्तीन का सपोर्ट करने का ऐलान किए जाने के बाद इजरायल के खिलाफ लड़ रहे समहूों का हौसला बढ़ गया है। इधर ईरान समर्थित हौथिस ने भी इजरायल पर हमला कर दिया है। हौथिस का कहना है कि उसने पिछले कुछ घंटों में इज़राइल की ओर कई ड्रोन लॉन्च किए हैं। हालांकि इजरायल की ओर से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब तक इजरायल के खिलाफ हमास के अलावा हिजबुल्ला मुख्य रूप से जंग लड़ रहा है। अब हौथिस ने भी हमला करने का दावा किया है। 

यह भी पढ़ें

यह शख्स भारत से 11 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके विंटेज कार से पहुंच गया लंदन, इतने दिन लगे

दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा पड़ोसी मुल्क का ये शहर, सरकार ने लगाई इमरजेंसी

Latest World News